सेल के निदेशक (वित्त), अनिल कुमार तुल्सीआनी का माइंस दौरा सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ….

IMG-20220828-WA0206.jpg

दल्ली राजहरा 28 अगस्त 2022! सेल के निदेशक (वित्त), अनिल कुमार तुल्सीआनी अपने दौरे के दूसरे दिन आज 28 अगस्त को भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट माइंस तथा राजहरा माइंस पहुंचे । आज निदेशक (वित्त) अनिल कुमार तुल्सीआनी ने अंजरेल से लौह अयस्क से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएसपी के इस पहल से भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी…..

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (माइंस) तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), अशोक कुमार पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) समीर स्वरूप तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

अनिल कुमार तुल्सीआनी ने बीएसपी द्वारा अंतागढ़ में संचालित डीएवी इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया और यहां के छात्र भोजनालय में भोजन ग्रहण किया। विदित हो कि सेल बीएसपी द्वारा इस स्कूल के माध्यम से रावघाट के आसपास के गांवों के वनवासी अंचल के छात्रों को उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम की शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध करा रही है।


दौरे के अगले पड़ाव में तुल्सीआनी राजहरा माइंस पहुंचे। जहां दल्ली मेकेनाइज्ड माइंस के स्लाइम बेनिफिशियेशन प्लांट का अवलोकन किया। इसके प्रक्रिया से रूबरू हुए। इसके अतिरिक्त अन्य इकाइयों का भी निरीक्षण किया। तुल्सीआनी राजहरा से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।


scroll to top