प्रदेश प्रभारी शैलजा के पत्र से कांग्रेस संगठन में मचा हलचल… मोहन मरकाम के आदेश को निरस्त किया शैलजा ने …. रवि घोष प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन का दायित्व पूर्व की तरह संभालेंगे….

IMG_20230205_100454-2.jpg

रायपुर 22 जून 2023 : कांग्रेस संगठन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है मोहन मरकाम ने 21 जून को अचानक कांग्रे संगठन के कुछ पदाधिकारियों के प्रभाव में परिवर्तन करते हुए अपने खास सिपहसलार अरुण सिंह सिसोदिया को महामंत्री प्रभारी प्रशासन और संगठन नियुक्त संगठन का कार्यभार रवि घोष को चलता कर दिया था तथा उन्हें जगदलपुर बस्तर का कार्यभार सौंपा गया था 24 घंटे भी नहीं पाया प्रदेश प्रभारी शैलजा में मोहन मरकाम के आदेश को निरस्त करते हुए रवि घोष को ही प्रभारी महामंत्री संगठन का प्रशासन का दायित्व सौंपने का आदेश जारी कर दिया

शैलजा के पत्र से कांग्रेश संगठन में हलचल मच गई है महामंत्री प्रभारी संगठन एवं प्रशासन रवि घोष को हटाकर उनके स्थान पर इस्पात नगरी भिलाई के अरुण सिसोदिया को प्रभारी महामंत्री प्रशासन व संगठन नियुक्त किया था तथा रवि घोष को बस्तर जगदलपुर का प्रभारी महामंत्री बनाया गया था यह आदेश अभी पूरी तरह लागू नहीं हो पाया था कि छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा में आज एक पत्र जारी कर मोहन मरकाम के आदेश को पूरी तरह निरस्त करते हुए पत्र में आदेशित किया है कि मोहन मरकाम द्वारा जारी सूची पदाधिकारियों की निरस्त की जाती है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू और रवि घोष पूर्णता की तरह प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन का कार्य देखते रहेंगे

शैलजा के पत्र से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेश संगठन में जमकर खींचातानी जारी है मोहन मरकाम व प्रदेश प्रभारी शैलजा के बीच संबंध में खटास नजर आ रहा है अरुण सिंह सिसोदिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के खासम खास माने जाते हैं वही बताया जाता है कि रवि घोष के साथ मोहन मरकाम का संबंध मधुर ना होने की वजह से उन्हें प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन के दायित्व से मुक्त कर दिया गया था और मोहन मरकाम ने उपरोक्त पद का दायित्व अपने खास सिपहसालार अरुण सिंह सिसोदिया को सौंपा मोहन मरकाम का आदेश 24 घंटा की नहीं रह पाया शैलजा के पत्र से कांग्रेस संगठन में हलचल मचा कर रख दिया विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस संगठन में खींचातानी यही हंश्र रहा तू विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है फिलहाल मोहन मरकाम के आदेश को निरस्त कर प्रदेश प्रभारी शैलजा रवि घोष को ही प्रदेश महामंत्री संगठन प्रशासन माना है।


scroll to top