भिलाई नगर 20 अक्टूबर 2023:- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वैशाली नगर विधानसभा के लिए कांग्रेस ने भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को उम्मीदवार घोषित किया है इसी तारतम में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के पार्षद, पूर्व पार्षद एवं उम्मीदवारी की दावेदारी करने वाले कांग्रेस के नेताओं को सीएम हाउस रायपुर में एक साथ बैठकर जीत का महामंत्र दिया गया महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में लगभग 60 से अधिक वैशाली नगर क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी पार्षद पूर्व पार्षद एमआईसी सदस्य संध्या 7:00 बजे एक साथ मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हुए थे जहां मुख्यमंत्री ने सभी को जीत का महामंत्र दिया हाई कमान द्वारा घोषित प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर के पक्ष में कार्य करने की दी गई समझाइए।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि वैशाली नगर विधानसभा सीट में एक उपचुनाव को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस ने कभी भी अपना परचम नहीं लहराया है इस दफा आप सब लोग अपने व्यक्तिगत भावनाओं को डर किनारा करते हुए पार्टी हाई कमान द्वारा घोषित उम्मीदवार को भारी मतों से जीतने के लिए एक जुट होकर आज से ही कार्य पर लग जाए उल्लेखनीय है कि वैशाली नगर विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया एवं भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू सहित 67 लोगों ने दावेदारी पेश की थी
इनमें से अरुण सिंह सिसोदिया एवं तुलसी साहू, एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा,सीजू एंथोनी, ,सुभद्रा सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश सिंह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में शामिल होने वालों में शामिल नहीं थे इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म था आज सुबह ही महापौर ने सभी को अपने निवास में बुलाकर मुख्यमंत्री निवास से आए संदेश से अवगत कराया और संध्या 7:30 बजे एक साथ सभी को मुख्यमंत्री निवास पर चलने के लिए आमंत्रित किया
बैठक मैं गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी को गिले शिकवा भूल कर कांग्रेस हाई कमान द्वारा घोषित प्रत्याशी के पक्ष में तन मन धन से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि वैशाली नगर विधानसभा सीट में यदि उपचुनाव को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस ने कभी भी अपना परचम नहीं लहराया है इस दफा हमें वहां कांग्रेस को उम्मीदवार को भारी मतों से जीतना है वैशाली नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार 20000 से भी अधिक मतों से हमेशा पिछड़ता आया है इस खाई को भी इस दफा हमें भरना है ।
वैशाली नगर विधानसभा सीट के लिए यह पांचवा चुनाव है। गठन के केवल 15 वर्ष में ही कांग्रेस के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीट बन चुकी है। इस बार दावेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी में यह पूरे प्रदेश में सीट नंबर पर रही। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए पार्टी की ओर से 67 उम्मीदवारों के द्वारा दावेदारी की गई थी। इतनी भारी संख्या में दावेदार सामने आने के कारण इस सीट को नंबर वन स्थान प्राप्त हुआ। परंतु गठन के बाद से ही यह सीट कांग्रेस के लिए सरदर्द रही है। केवल एक बार उपचुनाव में जीत के बाद इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चुका है इसी को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री ने स्वयं हस्तक्षेप करना उचित समझा और सभी दावेदारों को सीएम हाउस बुलाया गया है। ताकि सभी को एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर के पक्ष में कार्य कर सके।
वैशाली नगर विधानसभा सीट क्रमांक 66 साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। यहां की पहली विधायक भाजपा की सरोज पांडेय थी। सरोज पांडेय एक ही समय में विधायक और सांसद भी रहीं। हालांकि सांसद बनने के बाद सरोज पांडेय को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद यहां उपचुनाव हुए. उपचुनाव में कांग्रेस के भजन सिंह निरंकारी की जीत हुई। ये सीट सामान्य सीट है. यहां हर वर्ग के लोग रहते हैं। शुरू से ही ये सीट भाजपा का गढ़ रही है।
वैशाली नगर विधानसभा क्रमांक 66 में कुल मतदाताओं की संख्या 250471 जिसमें 125410 पुरुष एवं 12550 महिलाएं हैं जबकि तृतीय लिंग के 11 मतदाता है।
इस संबंध में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि उन्हें इस बैठक की कोई जानकारी नहीं थी वह अपने गृह ग्राम में शोक के कार्यक्रम में गई थी इस वजह से मुख्यमंत्री निवास वह कांग्रेसियों के साथ नहीं जा पाई।