रायपुर.28 अगस्त 2022:! छत्तीसगढ़ में NIA की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक वेद प्रकाश सूर्या को दी जा सकती है। AGMUT कैडर के 2009 बैच के अफसर सूर्या इससे पहले दिल्ली पुलिस में थे। फरवरी 2022 तक वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस आयुक्त-DCP रहे हैं। उनके पिता भी पुलिस अधिकारी रहे हैं। वे दुर्ग-भिलाई में भी तैनात रहे हैं। इसकी वजह से सूर्या छत्तीसगढ़ के सामाजिक-राजनीतिक परिवेश से परिचित हैं..
बता दें कि छत्तीसगढ़ मुख्यालय नवा रायपुर के सेक्टर 24 में केंद्रीय सचिवालय के पास NIA का नया भवन बना है। इसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। मिली जानकारी के अनुसार भूतल सहित तीन मंजिल के इस भवन में एजेंसी के सभी विभाग और शाखाओं के साथ डाटा बेस और सर्वर भी होगा। वर्तमान में इस भवन में अभी 45 से 50 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। इस मुख्यालय के मुखिया होंगे पुलिस अधीक्षक वेद प्रकाश सूर्या।
2009 बैच के आईपीएस वेद प्रकाश सूर्या पूर्व में नार्थ ईस्ट जिले दिल्ली के डीसीपी रह चुके हैं। वहां दिल्ली में 2020 में हुए दंगो से निपटने में उन्होंने प्रभावी भूमिका निभाई थी। बाद में उनकी पोस्टिंग राष्ट्रपति भवन में उपायुक्त के रूप में भी हुई। इसी साल 21 मार्च को उन्हें एनआईए में पांच वर्ष के लिए डेपुटेशन पर भेजा गया है। उनके बैच के छतीसगढ़ प्रदेश में सिर्फ एक ही आईपीएस अमित तुकाराम कांबले हैं जो अंबिकापुर एसपी रह चुके हैं। वेद प्रकाश सूर्या के पिता भी पुलिस अधिकारी रहें हैं। वे छतीसगढ़ी के दुर्ग भिलाई में भी पोस्टेड रहे हैं।