कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा कि विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को, हमर बेटी हमर मान, अभिव्यक्ति ऐप साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,(POCSO) के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा के विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयों से बचने की सलाह दिया गया । कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।
You may also like...
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत हत्या के मामले मे मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार…..
सरगुजा 05 JUNE 2024:- पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत हत्या के मामले मे मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार। थाना लखनपुर पुलिस टीम मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी…
विस्फोटक सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों को परिवहन शर्तों के उल्लंघन करने पर ट्रक एवं भारी मात्रा में विस्पोटक खसागी जप्त, विस्फोटक समाग्री का परिवहन करते 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,……आरोपियों के पास से 02 ट्रक सहित करीब 60 टब अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक….समाग्री कुल कीमती करीब 25 लाख 50 हजार किया गया है बरामद,टक खसागी जप्त, विस्फोटक समाग्री का परिवहन करते 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,……आरोपियों के पास से 02 ट्रक सहित करीब 60 टब अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक…. सामग्री कुल कीमती करीब 25 लाख 50 हजार किया गया है बरामद,….
बलरामपुर 9 अक्टूबर 2023 :- विस्फोटक सामाग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों को परिवहन शर्तों के उल्लंघन करने पर ट्रक एवं भारी मात्रा में विस्पोटक खसागी जप्त, विस्फोटक समाग्री का परिवहन करते 03 आरोपियों को…
छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को शुष्क दिवस रहेगा…..श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा श्री रामलला के भोग के लिए किसान संघ की ओर से छत्तीसगढ़ से सब्जियों की खेप अयोध्या भेजी जाएगी….इसके पहले राईस मिलर्स के सहयोग से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल भेजा गया है
रायपुर, 02 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि…
राज्यपाल रमेन डेका से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सपरिवार भेंट की….
रायपुर, 22 अगस्त 2024 :- राज्यपाल रमेन डेका से आज यहां राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…