NJCS की बैठक बेनतीजा समाप्त:- किसी भी मांग पर SAIL प्रबंधन ने नहीं दी सहमति, बिफरे यूनियन लीडरो ने कहा ‘हड़ताल ही रास्ता’ – एच.एस.मिश्रा

IMG-20240120-WA05011.jpg

नई दुनिया 20 जनवरी 2024: शनिवार को सेल प्रबंधन के साथ हुई एनजेसीएस (NJCS) की बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। यूनियन के 14 सूत्री मांगों में से सेल (SAIL) प्रबंधन ने एक भी मांगों पर विचार करने को तैयार नहीं हुआ। सेल के अधिकारी इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दूसरी तारीख दे रहे थे,

जिसपर यूनियन नेता बिफर गए। एनजेसीएस नेता, राजेंद्र सिंह ने मजदूरों के पास सिर्फ और सिर्फ एक रास्ता बचा है हड़ताल। सेल प्रबंधन के तानाशाही के खिलाफ सेल भिलाई इस्पात संयंत्र को 29- 30 जनवरी 2024 को हड़ताल होगी।

नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुऐ कहा कि समय रहते बोनस ओर वेज रिवीजन का बकाया एरियर पर फैसला करो। अन्यथा अब सेल में दो दिन की मुक्मल हड़ताल होगी।

आज दिल्ली में एनजेसीएस की 294वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेल प्रबंधन से इस्पात कर्मचारियों के तमाम मुद्दों को लेकर एवं आरआईएनएल के कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में 39 महीने का एरियर्स, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एच आर ए, पेंशन, ग्रेच्युटी, बोनस, डेजिग्नेशन, कर्मचारियो का ट्रांसफर, ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता, आरआईएनएल में एमओयू लागू करने को लेकर तमाम मुद्दों को प्रबंधन के सामने शक्ति के साथ रखा गया। सेल प्रबंधन ने गोल-गोल बातें कर पूरा समय निकाल दिया और किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा। अंतत: बैठक विफल हो गई।
इंटक, एटक, एच.एम.एस व सीटू द्वारा तय किया गया है कि 29-30 जनवरी की हड़ताल पर जाएंगे। भिलाई के तमाम इस्पात कर्मचारी ठेका श्रमिकों से अनुरोध है कि वे 29-30 जनवरी 2024 की हड़ताल को सफल करने के लिए कमर कस ले।
बैठक में डायरेक्टर पर्सनल श्री के के सिंह को एनजेसीएस का कन्वेहनर नियुक्त किया गया। सारी चर्चा उन्हीं के साथ हुई। राष्ट्रीय यूनियन इंटक से डॉ संजीव रेड्डी, सीटू से कॉ. तपन सेन, एटक से का. विद्यासागर गिरी, डी आदिनारायण, एच.एम.एस से संजय वाडेकर, बीएमएस से डी के पांडे ने चर्चा में भाग लिया।
बैठक में भिलाई से एटक के विनोद कुमार सोनी, कमलजीत सिंह मान, इंटक से वंश बहादुर सिंह, एच.एम.एस से एच एस मिश्रा, बी एम एस से रवि सिंह, चिन्ता केशलू व प्रबंधन की ओर से ED पी एंड ए पवन कुमार उपस्थित थे।

जिसकी सारी जिमेवारी सेल प्रबंधन की होगी। एनजेसीएस की बैठक में एटक के विद्यासागर गिरी, रामाश्रय प्रसाद सिंह, इंटक के संजीवा रेड्डी, बिरेंदर नाथ चौबे, सीटू के तपन सेन, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ HMS के संजय वाडेकर, राजेन्द्र सिंह , इंटक वंश बहादुर सिंह, भिलाई इस्पात मजदूर सभा के रविशंकर सिंह एटक के विनोद सोनी एचएमएस के एच.एस.मिश्रा प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर पर्सनल के के सिंह मौजूद थे।


scroll to top