शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी में पुलिस की धाकड़ कार्रवाई: खेतों के बीच सजी जुआ की फड़ पर छापा, 18 जुआरी गिरफ्तार….

IMG-20250103-WA1849.jpg

जांजगीर चांपा 03 जनवरी 2025:- शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी में पुलिस की धाकड़ कार्रवाई: खेतों के बीच सजी जुआ की फड़ पर छापा, 18 जुआरी गिरफ्तार!

थाना प्रभारी शिवरीनारायण सागर पाठक और उनकी प्रशिक्षित टीम ने आज शाम गुरिल्ला स्टाइल ऑपरेशनमें खेतों के बीच चल रहे जुए के अड्डे को तहस-नहस कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष सूचना के आधार पर अंजाम दी गई।

जुआरी पेशेवर तरीके से खेतों के बीच अपनी फड़ सजा कर खेल रहे थे। इतना ही नहीं, पुलिस को चकमा देने के लिए गांव के चारों ओर अपने आदमी निगरानी पर लगा रखे थे। लेकिन यह साजिश पुलिस के अद्भुत समर्पण और कौशल के सामने टिक नहीं सकी। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अदृश्य तरीके से घेराबंदी की और मौके पर ताबड़तोड़ रेड मारी।
जुआ खेलने के इस गोरखधंधे में शामिल 18 जुआरी मौके पर ही धर दबोचे गए। पुलिस की अप्रत्याशित कार्रवाई के सामने सभी के होश उड़ गए।

दो टैक्टर में भरकर लाया गया जप्त किये गये 15 नग मोटर सायकल। एक स्विफट कार क्रमांक CG 10 AW 4838 भी किया गया जप्त। कुल 10 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त। कुल 09 बंण्डल 52 परी ताश (लांसर) कंपनी का ताश, एक ताल पतरी नीले रंग का, एक बोरी पानी पाउच कुल नगदी रकम 565000/- ( पांच लाख पैसठ हजार) रूपये, जुमला कीमती – नगदी एवं वाहन – 14,15,000/- (चौदह लाख पंद्रह हजार रूपयें।)

आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपियान –

राजेश कुमार यादव  30 साल निवासी बंसुला थाना जैजैपुर जिला शक्ति

अनिरुद्ध निषाद  30 साल निवासी चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला शक्ति

मदन साहू  29 साल निवासी छपोरा थाना मालखरौदा जिला शक्ति

दिनेश कुमार साहू  34 साल निवासी चाटीपाली थाना डभरा जिला शक्ति

ओम प्रकाश साहू  26 साल निवासी तेंदूदरहा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

महावीर साहू साहू  43 साल निवासी कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ

लालाराम श्रीवास  33 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

गणेशाराम बघेल  42 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

जितेंद्र कुर्रे  40 साल निवासी कोडाभाट थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

मनोज मनहर  30 साल निवासी बेल्हा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

शिवकुमार कश्यप  52 साल निवासी कोसला थाना पामगढ़

अनिल भारद्वाज 40 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपादिनेश मनहर उम्र 42 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा

दिनेश मनहर  42 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा

हरप्रसाद केवट  30 साल निवासी गिधौरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार

फिरंगी पटेल  35 साल निवासी सेमरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार

विकास खुंटे  43 साल निवासी बाकीमोंगरा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा

सद्दाम सिंह जाटवर  32 साल निवासी सलौनीकला थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ

लीलाधर  44 साल निवासी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने एवं खेलने वालो के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही करने के निर्देशन में आज  03.01.25 को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी खार में कुछ लोग मय 52 पत्ती ताश से रूपयें पैसा से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कश्यप एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा  यदुमणि सिदार कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते उपरोक्त आरोपीगण को गिरफतार किया गया।

आरोपियों के कब्जे एवं घटना स्थल से नगदी रकम 565000/रू, 01 नग कार, 15 नग मोटर सायकल, 10 नग मोबाईल, एक बोरी पानी पाउच, 09 बण्डल 52 पत्ती तास, एक नग नीले रंग ताल पतरी को गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों का क़त्य अपराध धारा सदर छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

पुलिस द्वारा गैर कानूनी कार्यवाही/गतिविधि में लिप्त लोगो के विरूध निरंतर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संकल्प बध है। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है – चाहे कितनी भी चालाकी और साजिश क्यों न हो, पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक  सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, विकाश शर्मा, प्रवीण साहू, द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, रामकुमार कश्यप, तेरस साहू, सैनिक राधेश्याम कश्यप, थाना शिवरीनारायण की अहम भूमिका रही।


scroll to top