भिलाई नगर 14 फरवरी 2023:!
दल्लीराजहरा-दुर्ग रेल मार्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है । परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है । इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों भी प्रभावित नही होगी ।
इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए दल्लीराजहरा से दुर्ग लाइन का कार्य किया जा रहा है । दल्लीराजहरा-दुर्ग रेलमार्ग की लंबाई 87 किलोमीटर है, जिसके विभिन्न स्टेशनों को आधुनिकीकरण किया जा रहा है । इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है । इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने हेतु मंडल के मरौदा स्टेशन को रिमोडलिंग एवं विधुतीकरण का कार्य के लिए नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 से 21 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा ।
अभिनव तरीके से संपादित किए जाने वाले इस कार्य के सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल, रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग , शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नही किया जा रहा है । इसके तहत नान-इंटरलाकिंग कार्य को 05 दिनों में किया जाएगा । दल्लीराजहरा-दुर्ग लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक बहुत महत्वपूर्ण लाइन है, जो मध्य भारत के इस क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ने हेतु सेतु का कार्य करती है ।