गैर राजनीतिक संगठन “रूद्र सेन” द्वारा जनसंख्या नियंत्रण बिल के पक्ष में..11 जुलाई को  कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन…

IMG_20241006_164939.jpg

भिलाई नगर 10 जुलाई 2025:- जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने के पक्ष में गैर राजनीतिक संगठन रूद्र सेना एवं अन्य हिंदू संगठनों द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई को एक रैली के रूप में सुबह 10:30 बजे सर्वेश्वर धाम मंदिर सेक्टर 4 से शुरू होकर राजेंद्र प्रसाद चौक दुर्ग में रुकते हुए वहां से अन्य हिंदू संगठनों के साथ कलेक्टर  तक पदयात्रा कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे

यह पूरा आयोजन एक शांति मार्च होगा जनसंख्या दिवस के दिन हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस आयोजन में भाग ले एवं राष्ट्रहित में यह बहुत जरूरी है प्रति परिवार इस संदेश को पहुंचाना

चाहिए यदि अभी भी हम इस विषय में साक्षर नहीं होते हैं तो आने वाली पीढ़ी को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे इस आयोजन के बारे में प्रमुख रूप से अरुण बेरी, शारदा गुप्ता, जीपी तिवारी  , योगेश गुप्ता, सच्चिदानंद दुबे,ज्ञानेंद्र पांडेय ,संजय शर्मा ,नवीन जैन, उदय ढाबले ,दयाशंकर पांडेय ,एंव  सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जाएगा।


scroll to top