भिलाईनगर 23 जनवरी 2024 :- वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान विधायक पुलिस टीम के साथ लगभग 8 किलोमीटर तक पैदल चले ताकि बेखौफ अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले आरोपियों के बीच संदेश जा सके कि उनकी भी अब खैर नहीं है। कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वाले अब बच नहीं सकेंगे। शारदापारा कैंप 2 में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन आज पुलिस टीम के साथ पैदल रात्रि ग्रस्त कर लोगों को देर रात्रि तक दुकान ना खुले रहने की समझाइए देते हुए अपराध और अपराधियों से दूरी बनाए रखने की बात करते हुए गलत कार्यों की शिकायत पुलिस से करने की समझाइए देखकर छावनी पुलिस दल के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया और मृतक युवक के परिजनों से भेट मुलाकात करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन की दखल के बाद नगर निगम भिलाई भी सक्रिय हुआ और अपराधियों के परिजनों को नोटिस भेज कर मकान जमीन के पेपर परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
हत्या के आरोपियों के घर नोटिस, तीन दिन के भीतर भवन का कराएं वेरीफिकेशन, विधायक के ऐलान बाद बारहवीं के छात्र की निर्मम हत्या मामले में कड़ा एक्शन
वैशाली नगर विधायक के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के ऐलान के बाद विगत दिनों शारदा पारा में बारहवीं के छात्र की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के निवास के दस्तावेज जांच के लिए निगम प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है।
सभी को तीन दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नगर पालिक अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शारदा पर क्षेत्र में विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन के सात छावनी थाना के प्रभारी निरीक्षक सोनल ग्वाल, उप निरीक्षक अजय सिंह,आरक्षक अखिलेश मिश्रा, सहित पेट्रोलिंग एवं थाने का स्टाफ पूरे क्षेत्र में पैदल भ्रमण पर है
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान विधायक पुलिस टीम के साथ लगभग 8 किलोमीटर तक पैदल चले ताकि बेखौफ अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले आरोपियों के बीच संदेश जा सके कि उनकी भी अब खैर नहीं है। कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वाले अब बच नहीं सकेंगे।
गौरतलब हो कि 21 जनवरी की रात शारदापारा कैम्प-2 निवासी टेंट व्यवसायी संतोष साव अपने टेन्ट वाली गाड़ी टाटा-एस को पीछे कर रहा था उसी समय मोहल्ले के दो लड़के बाईक से आए और उसकी टाटा एस के पीछे टकरा गये। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ा। फिर 5 लड़कों ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट की। उनमें से एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव (17 वर्ष) को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार दिया चोट आयी। शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से तत्काल उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। घटना की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 147, 148 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। दूसरी तरफ विधायक रिकेश सेन भी मामले के संबंध में शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और स्वयं मृतक के परिजनों से मिले। घटना घटित करने वाले आरोपियों अंकेश चौहान उर्फ बाबू, चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे, राहुल प्रजापति उर्फ भोला, सुमीत चौहान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। उपरोक्त आरापीगणों द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी बाबू चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे के निशानदेही पर जब्त किया गया। प्रकरण में 4 बालिक व एक अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया था।
मंगलवार की रात पेट्रोलिंग टीम के साथ छावनी थाना क्षेत्र के शीतला मार्केट से विश्राम मांझी चौक, गांधी चौक, गुप्ता होटल चौराहा, साहू लकड़ी टाल चौक, न्यू संजय टेंट हाउस चौक होते हुए शारदा पारा की गलियों से बैकुंठ नगर मैदान, बैकुंठ धाम सांस्कृतिक भवन, मदर टेरेसा नगर पानी टंकी क्षेत्र की सड़कों तक पैदल मार्च कर पेट्रोलिंग की गयी।
विधायक विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन ने कहा कि मुझे जनता का विश्वास जीतना है, कहीं न कहीं कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं तो यह संदेश है उन राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं को कि अब आप को बख्शा नहीं जाएगा।
जो भी अपराधी होगा, उसे या तो जेल में रहना होगा या तो वैशाली नगर विधानसभा छोड़ना पड़ेगा। मैंने आज यह तय किया है कि कोई भी अपराध करते हुए कोई मिला तो उसके घर पर बुलडोजर चलेगा, चाहे वह किसी भी थाना क्षेत्र का मामला क्यों ना हो और जनता का साथ मुझे चाहिए इसलिए आज पेट्रोलिंग पर निकला क्योंकि पुलिस के पास बल उतना नहीं होता है, शिवम की हत्या के दस मिनट पहले ही वहां से पेट्रोलिंग गाड़ी निकली थी और लगातार पुलिस मार्च कर रही है लेकिन जनता क्या करती है कि जब अपराध होते देखती तो उसको रोकते नहीं है, उसका वीडियो बनाने में मस्त हो जाती है। इसलिए मैं जनता का साथ चाहता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि छावनी की जनता का, सुपेला थाना के अंतर्गत की जनता का, स्मृति नगर थाने के अंतर्गत जनता का, जामुल थाने के अंतर्गत जनता का सबका साथ मिलेगा तो सुंदर हमारा वैशाली नगर होगा। पुलिस प्रशासन का आज मैं मनोबल बढ़ाने के लिए गश्त में शामिल हुआ क्योंकि अधिकतर जनप्रतिनिधि अपराधियों को बचाने के लिए फोन करते हैं तो मैंने आज पुलिस को कहा है कि हम आपके साथ हैं, पूरी सरकार आपके साथ है। आप अच्छा काम कीजिए, फ्री हैंड काम कीजिए और कोई भी ऐसे लोग जो राजनैतिक संरक्षण अपराधियों को दे रहे, उन नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल का हो। अपराध मुक्त वैशाली नगर विधानसभा बनेगा।
आज यूपी की तर्ज पर योगीजी ने निश्चित रूप से पूरे भारत वर्ष में एक मॉडल उत्तर प्रदेश बनाया है
और हमने भी अपराधियों को नोटिस विधिवत तरीके से दिया है कि आप अपने मकान के दस्तावेज प्रस्तुत कीजिए।