भिलाई नगर 16 अगस्त 2024 :- स्वतंत्रता दिवस 2024 पूरे मुल्क में जश्न-ए-आजादी की 78वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मनाया गया है. सरकारी दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों मे तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस साल भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षौ उल्ल्लास से तिरंगा फहराकर मनाया ।
भिलाई नगर जामा मस्जिद ट्रस्ट ने भिलाई सैक्टर 6 स्थित जामा मस्जिद प्रांगण मे 78 वीं स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया. इस मौके पे जामा मस्जिद के इमाम इक़बाल अन्जुम ने रा ष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश मे अमन और भाईचारे की दुआ की। मुख्य अतिथि सज्जाद हुसैन (वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता) ने अपने उधबोधन मे कहा कि
ये हमारे बुजुर्गों की कुर्बानियों का नतीजा है
“हिंदुस्तान 15 अगस्त 1947 मे आजाद हुआ था. ये हमारे बुजुर्गो, हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब मजहब वालों ने कुर्बानियां पेश की थी. आजादी के लिए जद्दोजहद की थी और उसका फल हमको मिला. हम सब मजहब वाले आज अपनी ख़ुशी के इजहार में 15 अगस्त को जश्न-ए-आजादी मनाते है.’’
कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से जमील अहमद सदर जामा मस्जिद, वजिह अहमद नाइब सदर, अशरफ बेग सेक्रट्री, अब्दुल हफीज़, मोहम्मद शाहिद जॉइंट सेक्रट्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन मिष्ठान और स्वलपाहार से किया गया।