भिलाई नगर 22 अगस्त 2024:- 8 वी गतका नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब संगरूर में 24 से 27 अगस्त तक किया जा रहा है इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ टीम भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है, छत्तीसगढ़ प्रदेश गतका संघ की अध्यक्ष सिमरन सिंह एवं महासचिव के ,अहमद ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम का चयन ट्रायल एंड चैंपियनशिप के आधार पर किया गया।
इस दौरान 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ,जो 8वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं जाने के पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे जी से मुलाकात किए खिलाड़ी और आशीर्वाद लिए।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश की अध्यक्ष सिमरन सिंह और भिलाई स्पोर्ट्स अकैडमी सेक्टर 2 की उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष (बी जे, पी,)की ज्योति साहू कोच राहुल रेड्डी वहां पर उपस्थित थे इस दौरान पांडे जी ने कहा कि जो भी हमारे छत्तीसगढ़ शासन से हो सकेगा पूरा मददत करने का भरोसा दिलाया,
इस नेशनल के दौरान क्वालीफाई खिलाड़ी नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई करेंगी जैसे कि पहले भी असम में नेशनल किए गए थे उस दौरान भी छत्तीसगढ़ के 11 खिलाड़ी खेलो इंडिया के लिए एवं नेशनल गेम गोवा के लिये क्वालीफाई किए थे इस बार भी पूरा उम्मीद है कि खेलो इंडिया और नेशनल गेम के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी चयनित की जाएंगे , इस नेशनल चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष से करीबन 3000 प्रतिभागी भाग लेने की संभावना है
छत्तीसगढ़ के लिए चयनित भिलाई जिला दुर्ग के खिलाड़ीयो के नाम इस प्रकार है::– दिनेश , राहुल ,अवनीश, के निमेष , मोनिश, भवनरीत , मेनका, पायल, रणदीप, गुरुशरण, अंजना अनुष्का ये खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
खिलाड़ियों के चयनित होने पर छत्तीसगढ़ के सीनियर उपाध्यक्ष बाबा खान, द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ रैफरी बोर्ड के चेयरमैन हरविंदर सिंह दुर्ग जिला गतका संघ के उपाध्यक्ष पप्पू खान, मीडिया प्रभारी द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अज्जू अहमद चौहान, बाबर भाई,विनय साहू आदि ने बधाई एवम शुभकामनाये प्रेषित की है।।