भिलाई नगर 28 जुलाई 2024:- हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के द्वारा इस सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है । साई कॉलेज, सेक्टर 6 भिलाई के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने अंतिम कॉलेज में अंतिम चरण के प्रवेश के लिए हेल्पलाइन नंबर 9977001027 जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है।


और साई कॉलेज में BCA, BBA, BCom, BSc ,BA, MA English, MCom, MSc Chemistry, MSc Botany, MSc Biotechnology, MSc Maths, MSc Chemistry, PGDCA, DCA B Lib एवं MLib कोर्स में कुछ सीटें शेष हैं।








जिनमे प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 31 जुलाई तक अपनी अंकसूची के साथ साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में आकर प्रवेश ले सकते हैं।






उन्होंने बताया कि साई कॉलेज ने प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के लिए जो हेल्पलाइन नंबर 9977001027 जारी किया है, उसमे छात्र इस अंतिम चरण के प्रवेश अवसर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



