बलौदाबाजार-भाटापारा 25 जनवरी 2025:- छत्तीसगढ़ सरकार को सुप्रीम अदालत ने जारी किया नोटिस
बलौदाबाजार प्रकरण में MLA देवेंद्र यादव की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसी बलौदा बाज़ार मामले में नारायण मिरी नामक आरोपी को शीर्ष अदालत ने जमानत दे दी है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार प्रकरण में केंद्रीय जेल में निरुद्ध भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की ओर से ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। विधायक देवेंद्र यादव की ज़मानत याचिका पर सुनवाई तीन हफ़्ते बाद होगी।




एक आरोपी को सुको से ज़मानत
बलौदाबाजार प्रकरण में ही जेल में बंद आरोपी नारायण मिरी को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। नारायण मिरी और विधायक देवेंद्र यादव दोनों के ही ज़मानत आवेदन पर सुनवाई जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस विनोद के. चंद्रन की पीठ ने की है।




क्या है बलौदाबाजार कांड
बलौदाबाजार में सतनामी समाज सम्मेलन के दौरान 10 जून को शामिल हुए लोग बलवाइयों में तब्दील हो गए। इस भीड़ ने सरकारी अमले पर जानलेवा हमला किया और शासकीय संपत्ति को जलाया था। इस मामले में 187 लोग को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ अब भी फरार बताए गए हैं। जो गिरफ्तार हुए हैं उनमें से नारायण मिरी पहले आरोपी हैं जिन्हें ज़मानत मिली है। ज्ञातव्य हो की 17 अगस्त 2024 से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है और हाई कोर्ट बिलासपुर से उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
