बलरामपुर 23 सितंबर 2024:- बलरामपुर- रामानुजगंज के नए पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के 2019 बैच के अधिकारी बैंकर वैभव रमनलाल ने आज दोपहर में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर -रामानुजगंज का कार्यभार संभाल लिया पुलिस अधीक्षक के रूप में यह इनका पहला जिला होगा बलरामपुर रामानुजगंज आने से पहले बैंकर वैभव रमनलाल बीजापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे थे दुर्ग में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा देने के उपरांत अपने दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक का भी दायित्व संभाला था दुर्ग से आपका तबादला बीजापुर किया गया जहां आप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर थे। नए पुलिस अधीक्षक में पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के राष्ट्रपति अधिकारियों के साथ बैठक की और वस्तु स्थिति की भौगोलिक जानकारी हासिल की।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां की मै उस जिले से आया हूं जिस जिले को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। उन्होंने पुलिसिंग के संबंध में बेहतर काम करने का आश्वासन दिया। अपराध में किस तरह से कमी आएगी और नक्सल समस्या पर पुलिस कैसे काम करेगी इस सम्बन्ध में भी बात किया। साथ ही साथ इंटर स्टेट बॉर्डर पर पुलिस की कार्य करने की शैली पर भी बात करते हुए कैसे अपराध में कमी लाने का उनका प्लान है, इन सभी विषयों पर एसपी ने अपनी बात रखी.।
बलरामपुर बलरामपुर जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बेंकर वैभव रमनलाल (भापुसे) द्वारा आज 23 सितंबर को दोपहर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर का पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकारों के बीच उन्होंने पत्रकारों से मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे घटना को लेकर एक दूसरे को सहयोग करें ताकि घटना ना हो सके।