ब्रेकिंग :- यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग कर कसडोल एवं भाटापारा में शराब पीकर वाहन, चालन करते हुए पकड़ा गया वाहन चालकों को….. न्यायालय द्वारा  04 वाहन चालकों को पृथक-पृथक ₹10,000-10,000 अर्थदंड से किया गया दंडित….

IMG_20240822_235359.jpg

बलौदाबाजार  भाटापारा 22 अगस्त 2024:-  न्यायालय द्वारा  04 वाहन चालकों को पृथक-पृथक ₹10,000-10,000 अर्थदंड से किया गया दंडितयातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग कर कसडोल एवं भाटापारा में शराब पीकर वाहन, चालन करते हुए पकड़ा गया वाहन चालकों कोसभी प्रकरण में यातायात पुलिस द्वारा धारा 185 MV Act के तहत वाहन जप्त कर किया गया विधिवत कार्रवाई संपूर्ण कार्यवाही में न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों को कुल ₹40,000 अर्थदंड से किया गया दंडित

जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं शराबी वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चालान करने में स्वयं एवं मार्ग में चलने वाले अन्य वाहन, राहगीरों के साथ सडक दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को सबक मिल सके। इसी क्रम में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की चेकिंग कर उनके वाहन विधिवत जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी लगातार की जा रही है।

चेकिंग अभियान के इसी क्रम में कसडोल एवं भाटापारा में ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग कर 04 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उक्त चारों वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 MV Act के तहत कार्यवाही करते हुए, इनके वाहन विधिवत जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

, जिसमें  21.08.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले सभी 04 प्रकरण में वाहन चालकों को पृथक-पृथक ₹10,000-10,000 का अर्थदंड का आदेश दिया गया है। इस प्रकार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की संपूर्ण कार्यवाही में माननीय न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों को कुल ₹40,000 का अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।


scroll to top