दुर्ग 18 अगस्त 2024:- शहर के शिक्षक नगर में दो गुटो के बीच हुए खूनी संघर्ष में आकाश शर्मा नामक युवक की जहां मौत हो गई वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में सूचना मिलते ही पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में ले लिया है


दुर्ग शहर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिक्षक नगर में दो गुटों के बीच में जबरदस्त खूनी संघर्ष हुआ दोनों ही गुटों के बीच में विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है इस विवाद में आकाश शर्मा नामक युवक को कुछ युवकों ने मिलकर चाकू से बुरी तरह गोद दिया । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में दिया है मामले की जांच की जा रही है



मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक कालोनी वार्ड-7 में हत्या आकाश शर्मा की हुई है वहीं विशाल शर्मा की हालत गंभीर है। देर रात उसे जिला अस्पताल दुर्ग से श्री शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल विशाल शर्मा की पत्नी ललिता शर्मा ने बताया कि राकेश तिवारी और उसके साथी रविवार रात शिक्षक कॉलोनी पहुंचे। वहां आकाश और विशाल पर चाकू से हमला कर दिया। आकाश शर्मा मौके पर ढेर होकर गिर गया। वहीं विशाल खून से लथपथ तड़प रहा था। घायल की पत्नी ने आरोप लगाया कि मर्डर में राकेश तिवारी, सत्तू देवार, रानी साहू और उसके साथियों का हाथ है। राकेश तिवारी और उसके लोगों ने शनिवार रात को भी उसके पति विशाल पर हमला किया था। दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो राकेश तिवारी अपने साथियों के साथ पहले से वहां बैठा था। उसे देखकर वह लोग घबरा गए। इस दौरान पुलिस ने भी उनको नहीं सुना। दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में कल रात से जुटी हुई है।










इसके बाद आकाश शर्मा बुरी तरह लहू लुहान हो गया खूनी संघर्ष देख आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जिसके बाद आकाश शर्मा को जिला अस्पताल ले जाया गया अति गम्भीर स्थिति होने के कार उसे तत्काल शंकराचार्य हॉस्पिटल रिफर किया गया



जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने आकाश शर्मा को मृत घोषित कर दिया आपको बता दे की आकाश शर्मा क्षेत्र का निगरानी सुदा बदमाश भी है तो वही इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस चार संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है फिलहाल इस पूरे मामले पर विवेचना जारी है.

