भिलाई नगर 12 दिसंबर 2023 :- भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा मापदंडों को दर किनारे करने की वजह से हुए एक हादसे में ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई सेक्टर 9 अस्पताल के चिकित्सकों के आर्थिक प्रयास के बावजूद भी ठेका श्रमिक को नहीं बचाया जा सका भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हो रहे हादसे के बावजूद भी मैनेजमेंट इसको रोक पाने में पूरी तरह असमर्थ है सोमवार को हुए फिर हादसे में एक बार फिर हादसा हो गया है। हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा बीएसपी के सिंटरिंग प्लांट नंबर-3 में हुआ है। हादसे के बाद मजूदर को तत्काल सेक्टर-9 के आईसीयू में एडमिट किया गया था, जहां देर रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भिलाई भट्टी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हादसा 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के आसपास बताई जा रही है। ठेका श्रमिक का नाम राम प्रसाद लहरे (49 वर्षीय) था। हादसे के समय ठेका श्रमिक तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा था। मजदूर नीचे गिरने के बाद बेहोश हो गया था। गिरने की वजह से मजदूर की हड्डी टूट गई थी और उसे मल्टीपल फ्रैक्चर आए थे। हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद मौके पर नहीं पहुंचा ठेकेदार
बताया जा रहा है कि मृतक राम प्रसाद लहरे जीआर इंटरप्राइजेस ठेका कंपनी का मजदूर था। हादसे के बाद भी मौके पर ठेकेदार नहीं पहुंचा था। घायल मजदूर को बचाने कर्मचारियों ने मेन मेडिकल पोस्ट फोन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल मजदूर को सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया था।