BSP द्वारा द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित…..

IMG-20231205-WA1486.jpg

भिलाईनगर 05 दिसंबर 2023:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से 04 दिसम्बर को बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित कार्यक्रम में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एम रविन्द्रनाथ उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित वरिष्ठ नागरिक और लाभार्थी दिव्यांगजन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन कर, संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यपालक निदेशकों के साथ मिलकर 15 लाभार्थियों दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, स्मार्टफोन, नी ब्रेस और श्रवण यंत्र सहित कई सहायक उपकरण वितरित किए। परीक्षण शिविर में भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के चिन्हांकित 311 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस सकारात्मक पहल का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, हालांकि तकनीकी प्रगति ने दिव्यांगजनों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की है। सामाजिक कल्याण की दिशा में यह संयंत्र का सार्थक प्रयास है। हम सभी को दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत करने में सहायता प्रदान करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए।

कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने भी बीएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे इस पहल पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाई सपकले ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग की कार्मिक श्रीमती रजनी रजक ने किया तथा महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सेल ने देश भर में फैले अपने विभिन्न इकाइयों और यूनिट संस्थानों के माध्यम से बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। विदित हो कि बीएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों व वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु भिलाई और आसपास के विभिन्न स्थानों पर सितंबर, 2023 में निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।


scroll to top