दुर्ग 17 सितंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी साहित्यकार शंकर लाल गुप्ता (कक्कू जी) का आज 17 सितंबर को 93 साल की उम्र में JLN हॉस्पिटल सेक्टर-09 में इलाज़ के दौरान निधन हो गया है
जिनकी अंतिम यात्रा 18 सितम्बर को उनके निज निवास: 397/क स्ट्रीट नंबर -07 केला बाड़ी दुर्ग से दोपहार 12.30 बजे निकाली जायेगी जो शिवनाथ नदी पहुंचेगी जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं
गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई के प्रतिष्ठित सदस्य व वरिष्ठ साहित्यकार श्री शंकर लाल जी
गुप्ता शुभम आटोमोबाइल के संचालक सतीश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, श्रीमती गीता बिचपुरिया, रूपा व रेखा गुप्ता के पिता तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश बिचपुरिया व समाज के सचिव राकेश रूसिया के श्वसुर थे भिलाई स्टील प्लांट के शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं तथा भिलाई के कैम्प 1 स्कूल में अनेक वर्षों तक प्राचार्य के रूप में कार्यरत रहे।
उनके परिवार में 3 बेटियां और 2 बेटे हैं श्रीमती गीता बिचपुरिया ,श्रीमती रूपा गुप्ता , सतीश गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता और श्रीमती रेखा गुप्ता हैं. वह वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के ससुर थे।