बजट स्वागत योग्य:- मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख की गई है जिससे नया रोजगार करने वालों को लाभ मिलेगा…. राम उपकार तिवारी

IMG_20240724_101739.jpg

भिलाई नगर 24 जुलाई 2024 भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है इसमें सभी वर्ग का ख्याल रखा गया है किसी को भी निराश नहीं किया गया है

भिलाई शहर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट आम लोगों के हितों को देखते हुए बनाया गया है। इस बजट से युवा, महिला, लघु उद्यमी, बेरोजगार और स्टार्टअप करने वालों के लिए लाभकारी है। माननीय मोदी जी ने एमएसएमई सेक्टर के माध्यम से नया रोजगार देने की बात कही है। नए पंजीकृत कर्मचारियों को तीन बार में ईपीएफ में 15 हजार रुपए की राशि केंद्र सरकार अपने हिस्से से दी। इससे लाभाविंत लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

इसके अलावा मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख करने से मेक इंडिया के अवधारणा को और बल मिलेगा। इसके अलावा महिला के घर और यंगस्टर के काम से जुड़ी उपयोगी वस्तुएं के दाम घटना वाले हैं। कस्टम ड्यूटी कम करने से उपयोगी चीजों के दाम कम होंगे। साथ ही टेस्स स्लैब 7.75 लाख तक छूट मिलने से नौकरी पेशा से लेकर व्यापारी हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।


scroll to top