छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त प्रथम कॉमेडी कलाकार “शिवकुमार दीपक” का निधन….

IMG-20240725-WA1914.jpg

भिलाई नगर 26 जुलाई 2024:-  छत्तीसगढ़ के  ख्याति प्राप्त प्रथम कॉमेडी कलाकार पोटिया कला दुर्ग निवासी शिव कुमार दीपक  का 91 वर्ष की आयु में आज स्वर्गवास हो गया है।

, वे छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त प्रथम कॉमेडी कलाकार थे। दाऊ मद्राजी राजकीय सम्मान से सम्मानित श्री शिव कुमार दीपक जी छत्तीसगढ़ी, हिंदी, भोजपुरी, मारवाड़ी फ़िल्मो में अपनी खूबसूरत अदाकारी दे चुके हे ।वे प्रसिद रंगमंच चंदेनी गोंधा, नवाँ विहार, सोना बिहान, कारी जैसे प्रसिद रंगमंच में अपनी भूमिका अदा कर चुके हे तथा वे 5000 से भी ज़्यादा मंचों पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके है।

वे एक बहुत ही सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी थे और लोगो के दिलो में उन्होंने एक विशेष जगह बना ली थीं ।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व श्री जवाहरलाल जी नेहरू ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम मे स्व  शिव कुमार जी दीपक को “ दीपक” की उपाधि से सम्मानित किया । उनका स्वर्गवास एक अपूरणीय क्षति हे एवं ऐसे कला विभूति को कोटि-कोटि नमन पोटिया कला  दुर्ग निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। वे  शैलेश साहू,  शलभ साहू,  संजीव साहू,  संजय साहू एवं श्रीमती शशि साहू के पिताश्री थे।


scroll to top