भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘गुणवत्ता-2024’ कार्यस्थल प्रबंधन परियोजना प्रतियोगिता का समापन……

IMG-20240817-WA1606.jpg

भिलाई नगर 18 अगस्त 2024:-  भिलाई इस्पात संयंत्र के व्यवसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में 12 से 16 अगस्त 2024 तक ‘गुणवत्ता-2024’ कार्यस्थल प्रबंधन परियोजना प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ| विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार उपस्थित थे|


संयंत्र स्तरीय इस प्रतियोगिता में घोषित परिणामों के अनुसार अलग-अलग वर्गों के क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर निम्न टीमों ने सफलता हासिल की हैं- क्वालिटी सर्कल मैनुफैक्चरिंग स्ट्रीम में टीम सारथी (बीआरएम), टीम नवसृजन (सीओ एंड सीसीडी), टीम अग्रणी (सिंटर प्लांट-2) ने, इसी क्रम में क्वालिटी सर्कल मैनुफैक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम में टीम शौर्य (सीओ एंड सीसीडी), टीम अग्रसर (ब्लास्ट फर्नेस), टीम अनवरत (प्लांट गैरेज) ने, क्वालिटी सर्कल प्योर सर्विसेस स्ट्रीम में टीम सजग (विजिलेंस), टीम स्पर्श (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) ने तथा लीन क्वालिटी सर्कल स्ट्रीम में टीम नवोदय (एसएमएस-3), टीम उन्नयन (बीआरएम), टीम उन्नति (एसएमएस-2) एवं 5-एस स्ट्रीम में टीम उदय (फोर्ज शॉप), टीम क्रिएटीव (मर्चेंट मिल), टीम जागरूक होता इंसान (मार्स-1) की टीमों ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित की। सर्वोच्च विभागीय भागीदारी के लिए रनर्स-अप ट्राफी ब्लास्ट फर्नेस विभाग को प्रदान की गयी। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


विजेता टीमों को बधाई देते हुए, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने कहा कि हमारे संयंत्र में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता, इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्ज भागीदारी के रूप में परिलक्षित होती है। यह प्लेटफार्म न केवल क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के चैप्टर कन्वेंशन के लिए संयंत्र के टीमों की चयन परीक्षण के रूप में कार्य करता है, बल्कि संयंत्र में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं पर विचार-विमर्श व नवाचार करने और अभिनव समाधान निकालने में भी हमारी मदद करता है। हमें ऐसी प्रतियोगिता में उच्च मानक रखना चाहिए जिससे हम सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें|


मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि की सराहना की और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने सहकर्मियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि यह कर्मचारी-समन्वय में वृद्धि करता है और कार्यस्थलों पर प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाता है|


इस प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों से कुल 99 टीमों ने इन-प्लांट क्वालिटी सर्कल (क्यूसी), लीन क्वालिटी सर्कल (एलक्यूसी) एवं 5-एस श्रेणी सहित 5 श्रेणियों में भाग लिया| प्रतिभागी टीमों में से शॉर्टलिस्टिंग के बाद क्वालीफाइंग टीमों का चयन किया गया, जो क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा आयोजित विभिन्न चेप्टर कन्वेंशन्स में भाग लेंगी| महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री बी मधु पिल्लई, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनमणि नायक, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्री जेपीएस चौहान एवं महाप्रबंधक (मैकेनिकल सर्विसेज) श्री मंदीप सिंह भोगल, गुणवत्ता-2024 इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण थे।


इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सभी संबंधित मुख्य महाप्रबंधक, प्रतिभागी टीमों के विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, संयंत्र कार्मिक सहित प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समापन समारोह में महाप्रबंधक (बीई) श्री मनोज कुमार ने विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की तथा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वरिष्ठ प्रबंधक (बीई) श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया| कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप महाप्रबंधक (बीई) श्री पी.के. साहू व श्री सुनील देशमुख सहित बीई विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि संयंत्र के वर्क्स एरिया और नॉन-वर्क्स एरिया के विभिन्न विभागों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया| प्रतिभागी टीमें अपने-अपने विभागों में किए गए रचनात्मक कार्यों पर अपने केस स्टडी और प्रस्तुतियों में अपनी उत्कृष्टता का प्रस्तुतीकरण किया। इन केस स्टडी और प्रस्तुतियों का मूल्यांकन, विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया गया।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का व्यवसायिक उत्कृष्टता विभाग प्रतिवर्ष विभिन्न गुणवत्ता अवधारणाओं को बढ़ावा देने के लिए संयंत्र स्तर पर इसी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है।


scroll to top