पार्षद,एमआईसी सदस्य  लक्ष्मीपति राजू की माताजी का देहांत…. शुक्रवार 27 दिसंबर को रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार…

IMG_20241226_183044.jpg

भिलाई नगर 26 दिसंबर 2024:-  नगर  निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू की माता श्रीमती वाय. अन्नपूर्णा पति वाय. रामलु 75 वर्ष का आज गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे पार्षद लक्ष्मीपति राजू के निवास क्वार्टर नंबर 10 डी, सड़क 18, सेक्टर 7 से  निकाली जाएगी।

उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम भिलाई में किया जाएगा। श्रीमती वाय. अन्नपूर्णा अपने पीछे पति वाय. रामलु, तीन पुत्रों में लक्ष्मीपति राजू, वाय भास्कर, वाय मुरली सहित बहू, नाती, पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई है।

श्रीमती वाय. अन्नपूर्णा के निधन पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन,भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व महापौर नीता लोधी, बृजमोहन सिंह, संदीप निरंकारी ,आदित्य सिंह, सीजू एंथोनी,अतुल चंद्र साहू, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर ,धर्मेंद्र यादव ,अभिषेक मिश्रा ,मनोज कुमार पांडेय ,शरद मिश्रा, सुमित सिंह पवार, अमित उपाध्याय, करमजीत सिंह बेदी,महेश जयसवाल, तुलसी साहू,ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है steel city on line परिवार ने भी वाय. अन्नपूर्णा के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी है।


scroll to top