क्राइम ब्रेकिंग:- आरक्षक अरुण सिंह के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो के तहत पदमनाभपुर थाना में FIR… पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने सिपाही को किया सस्पेंड…

IMG_20240916_201507.jpg

भिलाई नगर 16 सितंबर 2024 :- आरक्षक 1163 अरुण सिंह के खिलाफ  पदमनाभपुर थाने में बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज 16 सितंबर को दोपहर के पश्चात आरक्षक अरुण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं छावनी सीएसपी हरीश पाटिल को इस प्रकरण की , 07 दिवस के भीतर जांच कर प्रतिवेदन पेश करने का निर्देश दिया गया है आरक्षक के खिलाफ जिस महिला ने अपराध दर्ज कराया है यह मामला लॉकडाउन के दौरान 2020 का ठंगड़ा बांध दुर्ग  जेल के समीप का बताया जाता है घटना के समय युवती नाबालिग थी फिलहाल आरक्षक सीक पर बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार जामुल थाने में तैनात आरक्षक 1163 अरुण सिंह के खिलाफ दुर्ग शहर के  पद्मनाभपुर थाने में एक युवती ने आरक्षक पर शारीरिक संबंध बनाने एवं शादी से मुकरने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ अपराध दर्ज कराया है

(आरक्षक 1163  अरुण सिंह)

पदमनाभपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 349/ 2024 धारा 376(3) 506 भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने वर्तमान में जंबूर थाने में तैनात आरक्षक 1163 अरुण सिंह को 16 सितंबर के दोपहर के उपरांत निलंबित कर रक्षित केंद्र दुर्ग अटैच किया गया है इसके साथ ही पुलिस अधिक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने छावनी के नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल को प्रकरण की प्राथमिक जांच कर मैं दस्तावेज सहित जांच प्रतिवेदन सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मामला लॉकडाउन के दौरान 2020 का बताया जाता है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है इस संबंध में आरक्षक से लगातार बात करने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया बताया जाता है कि आरक्षक इस समय सीक पर है।


scroll to top