भिलाई-दुर्ग 18 अगस्त 2024:- कोलकाता में महिला डॉक्टर की जघन्य हत्या एवं अस्पताल में तोड़फोड़ तथा डॉक्टर्स पर सात हजार उन्मादियों की भीड़ के द्वारा हमले के खिलाफ आज दुर्ग भिलाई के समस्त डॉक्टर्स ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा |
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर आज चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, चंदूलाल हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल, पल्स हॉस्पिटल, बी एम शाह हॉस्पिटल सहित दुर्ग -भिलाई के समस्त नर्सिंग होम एवं प्राइवेट क्लिनिक की ओपीडी सेवाएं बंद रहीं वहीं जिला चिकित्सालय की महिला व प्रसूति विभाग की महिला चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी एवं सेक्टर 9 अस्पताल के डॉक्टर्स ने काली पट्टी लगाकर ओपीडी में कार्य कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, समस्त अस्पताल प्रबंधन ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू रखते हुए गंभीर व आकस्मिक मरीजों का ईलाज जारी रखा |
आज आईएमए भवन दुर्ग मे 11 बजे से सैकड़ों डॉक्टर्स, मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राएं एवं मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स भारी संख्या में एकत्रित हुए धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रभात पांडेय, डॉ शरद पाटनकर,डॉ अजय गोवर्धन, डॉ अहमद हमदानी एवं डॉ राजू भैसारे ने सम्बोधित किया इस अवसर पर मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स एसोसिएशन के संतोष सोनी, पीनाकी चक्रवर्ती व नागेश शर्मा तथा महाराष्ट्र मंडल के गिरीश पालेकर व अनिल जोशी ने अपना समर्थन पत्र सौंपा |
धरना प्रदर्शन के बाद बड़ी संख्या में रैली निकाली गई जिसमें डॉक्टर्स व मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी कर जमकर आक्रोश व्यक्त किया तत्पश्चात सायं सात बजे सिविक सेंटर में कैंडल मार्च निकालकर एवं मौन धारण कर पीड़िता एवं दिवंगत महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया |
विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च में डॉ संतोष नशीने, डॉ टी के पांडे ,डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉ जी एच राजपाल, डॉ एस एम कोठरी, डॉ गौतम पिंचा, डॉ आर एस नायक, डॉ बी एस भाटिया, डॉ ए डी उरगांवकर, डॉ व्ही एस बघेल, डॉ राजकुमार जैन,डॉ रवि शुक्ला, डॉ राकेश चौबे, डॉ व्ही के गोयल, डॉ नेमी चोपड़ा, डॉ प्रवीण जैन, डॉ अजय गुप्ता, डॉ जय तिवारी, डॉ राजीव चंद्राकर, डॉ अनुराग दीक्षित, डॉ अर्चना चौहान, डॉ मंजू शुक्ला,डॉ नम्रता भुसारी, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ रेखा रत्नानी, डॉ करुणा शुक्ला, डॉ मंजू यादव, डॉ दीप्ती राठौर, डॉ फातिमा खान,
डॉ शाहीन हमदानी, डॉ डब्ल्यू सी लिउ, डॉ प्रणव जैन, डॉ विपिन अरोरा, डॉ दीपक जैन, डॉ समीर बरड़िया, डॉ गौरव दानी, डॉ जे पी मेश्राम, डॉ नीलम कोठारी, डॉ सुविमल दत्ता,डॉ जयराम अय्यर, डॉ ताबिश अख्तर, डॉ अरशद सिद्दीकी, डॉ सुधीर शुक्ला, डॉ के व्ही माहेश्वर, डॉ अलोक दीक्षित, डॉ सुनील भुसारी, डॉ सौरभ, डॉ अंकुर परगनिया, डॉ पुलक जैन, डॉ विनय सिंह, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ अतुल अग्रवाल, डॉ श्रीनाथ, डॉ देवेंद्र रत्नानी, डॉ रहेजा, डॉ जी एस भाटिया, डॉ जसविंदर भाटिया एवं एम आर एसोसिएशन से देवरूप बिस्वास, अरिंदम चक्रवर्ती, तुहिन चक्रवर्ती, विशाल चतुर्वेदी, ललित शर्मा, सैय्यद इसफानी, बालमुकुंद देशमुख, बसंत राना, पुनीत कुमार, हिमांचल, उमेश साहू, नितेश चावड़ा आदि शामिल थे |