गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला के संयुक्त  तत्वावधान में  रेफरी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 17  से 22 अगस्त तक पटियाला में सम्पन्न….

IMG_20240822_234234.jpg

भिलाई नगर 22 अगस्त 2024:- गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं नेताजी सुभास नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला के संयुक्त द्वारा नेशनल लेवल गतका रेफरी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 17 अगस्त से 22 अगस्त तक नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला में आयोजन पहली बार किया जा रहा है

द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष सिमरन सिंह ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ के तीन ऑफिशियल का चयन किया गया है और यह तीनों पटियाला के लिए 14 अगस्त को रवाना हो चुके हैं छत्तीसगढ़ की इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ से N I S पटियाला में ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने किसी ऑफिशल को पहली बार गतका में मौका मिला है और यह एक बहुत बड़ी छत्तीसगढ़ की उपलब्धि बताई जाती है।

जैसे कि कुछ दिन पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया था जिसमें विभिन्न जिलों से 45 ऑफिशल ने उसे प्रोग्राम में भाग लिया था और वह ट्रेनिंग प्रोग्राम गतका को बढ़ाने के लिए और बारिकी को सीखने के लिए गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बलजिंदर सिंह तूर खुद रायपुर पहुंचे हुए थे

नेताजी सुभास नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला में ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के ऑफिशल हरमीत सिंह, ध्यान सिंह, अवतार सिंह, यह ऑफिशियल इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेगे, और पूरे भारतवर्ष से सभी राज्यों से 100 ऑफिशल इस प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं

द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष बाबा खान उपाध्यक्ष हरकिशन जी जनरल सेक्रेटरी के अहमद, छत्तीसगढ़ प्रदेश टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह जी सिलेक्शन कमिटी कमलप्रीत सिंह जी रजत सिंग, नीलय सर,राहुल रेड्डी ,विनय साहू ,सौरव पांडे ,यह सब ने शुभकामनाएं और बधाई दी


scroll to top