भिलाई नगर 20 अगस्त 2024:- सावन माह की अंतिम सोमवार को संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण कैम्प 01 परिसर में स्थित शंकर जी के मंदिर में सावन माह के अंतिम दिवस रुद्राभिषेक हवन विधि विधान के साथ पंडित आचार्य ओमप्रकाश द्विवेदी के द्वारा संपन्न कराया गया इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे हवन और आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को खिचड़ी और हलवा का प्रसाद वितरित किया गया।
आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार सावन माह के प्रथम दिवस से ही लगातार मंदिर परिसर में स्थित शिवजी के मंदिर में रुद्राभिषेक का कार्य प्रतिदिन जारी है
सैकड़ो की संख्या में शिव भक्ति मंदिर परिसर में रोजना आकर अभिषेक और रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रुद्राभिषेक और अभिषेक करते हैं यह प्रक्रिया पिछले कई वर्षों से जारी है
आज सावन माह का अंतिम दिवस सौभाग्य से सोमवार का दिन होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा ही उमड़ा था सुबह से ही मंदिर परिसर में अभिषेक और रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ
तदुपरांत हवन का कार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी के मंत्र उच्चारण के बीच श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम उपरांत खिचड़ी और हलवा का भोग श्रद्धालुओं को वितरण किया गया है।