पत्रकार वार्ता :- दुर्गा पूजा मैदान में जान बूझकर केवल राजनैतिक एवं व्यक्तिगत वर्चस्व बनाये रखने के उद्देश्य से गैर कानूनी तरीके, बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के खुले मैदान में पौंधों को लगाकर  दुर्गा पूजा को रोकने की साजिश…. सूर्यकांत सिंन्हा

IMG-20240905-WA1624.jpg


भिलाई नगर 05 सितम्बर 2024:- पूर्व इंटक नेता गजेन्द्र सिंह एवं उनके पुत्र द्वारा पार्षद एवं आयोजक समिति पर लगाया झूठा आरोप सेक्टर 6 में 28वें वर्ष के दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर उपजे विवाद के सम्बंध में समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सूर्यकान्त सिन्हा व वार्ड 61, सेक्टर-6 के वर्तमान पार्षद  सेवन कुमार ठाकुर ने संयुक्त  प्रेस वार्ता में सड़क-13, सेक्टर-6, दुर्गा पूजा मैदान में जान बूझकर केवल राजनैतिक एवं व्यक्तिगत वर्चस्व बनाये रखने के उद्देश्य से गैर कानूनी तरीके तथा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के खुले मैदान में पौंधों को लगाकर किये गये कब्जे तथा दुर्गा पूजा को रोकने की साजिश का खुलासा किया

सूर्यकांत सिंन्हा ने पत्रकारों को बताया कि पौधा रोपण की आड़ में जो षडय़ंत्र रचा जा रहा था उसमें श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह एवं युवा नेता तरुण कुमार निहाल की करारी हार व जिला प्रशासन, वन विभाग तथा बीएसपी नगर सेवा विभाग से प्राप्त एनओसी के आधार पर सत्य और न्याय की जीत होना बताया। दुर्गा पूजा आयोजन समिति को एसडीएम भिलाई नगर, वनमण्डलाधिकारी वन मंडल दुर्ग व महाप्रबंधक कार्यालय नगर सेवा विभाग बीएसपी से सारे एनओसी  पत्र मिल चुके है

इसकी भी जानकारी दी। एसडीएम  ने बीएसपी नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से स्पष्ट हिदायत दी है कि सेक्टर 6 सड़क-13 में किये कब्जे (वृक्षारोपण) द्वारा रोपित पौधों के अविलम्ब स्थल परिवर्तन की कार्यवाही बीएसपी सुनिश्चित करें इसके साथ सीएसपी भिलाई नगर को कार्यवाही के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल (महिला बल सहित) उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है ।


आयोजक समिति अक्टूबर माह के 3 से 12 तारीख तक दुर्गा पूजा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जो कि माँ वैष्णों देवी के थीम पर आधारित होगा तथा आयोजन के दौरान किसी प्रकार का झूला, मेला, एवं व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जायेगा, जिसका शपथ पत्र बीएसपी प्रबंधन को सौंप दिया गया है । इस पूरे मामले में पूर्व श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह एवं युवा नेता तरुण निहाल  द्वारा आयोजन की व्यापक्ता एवं प्रसिध्दी में भारी बढ़ोत्तरी होने के कारण सिर्फ और सिर्फ दुर्गा पूजा को रोकने जिला प्रशासन, बीएसपी व आम जनता को गुमराह करने तथा लगातार झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाकर समिति के पदाधिकारियों एवं वर्तमान पार्षद को बदनाम करनी साजिश की जा रही है। हमारी दुर्गा पूजा समिति पिछले 27 वर्षों से धार्मिक पूजा पाठ का काम कर रही है । जिसमें समस्त स्थानीय एवं सम्पूर्ण भिलाई नगर के लोग शामिल होते है तथा यह 28वां वर्ष है जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रध्दालु माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने आयोजन स्थल पहुंचेंगे


पिछले दिनों श्री सिंह द्वारा हमारी आयोजक समिति पर मेले-झूलों से रुपयों की लेनदेन करने व स्वयं सड़क दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मेरे व समिति के लोंगों के ऊपर आरोप लगाया गया है जो कि पूर्ण रुप से झूठा व तथ्यहीन है। इस मामले में हम मांग करते है कि प्रशासन पूरी निष्पक्षता से जांच कर दोषियों पर शीध्र कार्यवाही करें । इस पूरे मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जिला कलेक्टर, दुर्ग व पुलिस अधीक्षक दुर्ग से कर दी गई है तथा आरोप सिध्द न होने की स्थिति में झूठे आरोप लगाने को लेकर सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने एवं मानसिक प्रताडऩा के लिए मानहानि का दावा करने  न्यायालय की शरण में जाने का फैसला लिया गया है । हमें जल्द ही बड़ी कार्यवाही न्याय की उम्मीद है पत्रकार वार्ता में  यास्मीन बानो, मिली साहू मिश्रा ,महावीर मिश्रा ,विशेष रूप से उपस्थित थे।


scroll to top