भिलाई नगर 02 फरवरी 2025:- थैंक यू भिलाई कार्यक्रम में भिलाई वासियों ने मिलकर जयघोष करते हुए भिलाई को दिया धन्यवाद – हजारों कि संख्या में भिलाई बिरादरी ने लगाई सद्भावना दौड़,भिलाई नव रत्न एवं कई समाज से जुड़े अनुकरणीय कार्य करने वाले लोग व समाज सेवी संस्था सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वित्त अशोक कुमार पांडा, कार्यपालक निदेशक माइंस विपिन कुमार गिरी FSNL के महाप्रबंधक पंकज त्यागी, सेफी के चेयरमैन ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर,ओए महासचिव परविंदर सिंह, ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद , राधेश्याम बारले,अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

भिलाई के उन महान विभूतियों का सम्मान किया गया जो अपने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे है इनमें 2025 भिलाई रत्न सम्मान चिकित्सा में डॉ के गुरुनाथ, शिक्षा श्री संजय ओझा, खेल में आर एन बैनर्जी, उद्योग में विजय गुप्ता , महिला ससक्तिकरण में श्रीमती डिम्पल कौर , पर्यावरण में द्वारका प्रसाद , जन-जागरण में अजय भसीन, साहित्य में श्रीमती संतोष झांझी, कला एवं संस्कृति क्षेत्र में पं सुधाकर राम भाऊ शिवलीकर जिन्होंने भिलाई का गौरव बढ़ायें , उन्हें शपथ फाऊंडेशन भिलाई व्दारा नवरत्नों को सम्मानित कर शपथ फाऊण्डेशन (संस्था) अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है ।








कार्यक्रम के दौरान स्वयंसिद्धा समूह की प्रस्तुति
सेक्टर-1 से सेक्टर-9 “भिलाई की बहू की कहानी” नामक नाटक में 40 महिलाओं ने भाग लिया, मंचन किया गया । जिसको आए अतिथियों एवं भिलाई वासियों ने खूब सराहा


सम्मान के कड़ी में भिलाई गौरव से भालचंद्र शेगेकर, कला में सुश्री स्मिता तांडी, महिला सशक्तिकरण में , अश्वन सोनवानी को खेल में व अभिषेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया !इसके ठीक बाद छत्तीसगढ़ी सर्व समाज,
,सिख समाज,गतका टीम,सिख युवा समिति,गुजराती समाज
,सेक्टर 6 कालीबाड़ी बंगाली समाज,उत्कल समाज
,महाराष्ट्र मंडल हुडको,,आंध्र समाज,पदमाशाली संस्था,प्रज्ञा सेवा समिति खुर्सीपार,.कँवर समाज सेवा समिति,सुआ नृत्य समूह,राउत नाचा समूह,पंथी समूह गनियार,स्केटिंग टीम भिलाई,केरला समाजम ,ब्रह्माकुमारी संस्था,एथलीट संघ भिलाई,ब्राह्मण समाज साल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया



सद्भावना दौड़ में भिलाई वासियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया !
पूरे समय मिनी भारत का परिदृश्य जैसे मानो श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी, उत्तर से लेकर दक्षिण पूरा माहौल भिलाई में उतर आया था , लोग विभिन्न वेशभूषा में अपने अपने राज्यों का परिधान पहनकर नृत्य कर रहे थे , और यह सब मानो लोगो ने अपनी इच्छा से बढ़ चढकर किया ,ऐसा लग रहा था !

Thank You Bhilai के सेल्फी जोन में लोगों का तांता लगा था , और लोगों ने विशाल बोर्ड पर अपने अपने हस्ताक्षर कर मानो एक Thank You Bhilai का इतिहास रच दिया ! इस अवसर पर आयोजक अशोक गुप्ता, वीरेंद्र सतपति, अमिताभ भट्टाचार्य, कल्पना स्वामी सहित शपथ फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे






