जशपुर पुलिस ने आज पुनः 15 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया….

IMG_20240707_205255.jpg

जशपुर  07 जुलाई 2024:- पुलिस ने आज पुनः 15 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया,प्रकरण के अभियुक्त जंगली रास्ते का फायदा उठाकर फरार, प्रकरण के फरार आरोपी के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं, बहुत जल्द वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे, चौकी मनोरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।

पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

आज प्रातः में पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कुजरी जंगल होते हुए झारखंड की ओर कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते तेज गति से तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया, टीम द्वारा कुजरी जंगल में जाकर दबिश देकर घेराबंदी किया गया एवं 15 नग मवेशियों को जप्त किया गया,

पुलिस को घेराबंदी करते देख तस्करी कर रहे व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्करों से जप्त कुल 15 नग मवेशियों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है एवं पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, प्र.आर. 443 प्रीतम टोप्पो, आर. 146 प्रदीप किण्डो, आर. 410 जगजीवन, आर. 459 रविंद्र पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - "जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।


scroll to top