रामानुजगंज, 14 सितंबर 2024:- दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में घुसकर लूटपाट करने वाले आरोपियों की पहचान हुई आरोपी बिहार और झारखंड में संगठित गिरोह चलाते हैं।
ज्ञात हो कि रामानुजगंज नगर में 11 सितंबर की दोपहर लगभग 1.30 बजे 3 हथियार बंद अज्ञात व्यक्तियों के संगठित समूह के द्वारा गांधी मैदान के सामने राजेश ज्वेलर्स दुकान में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी को हथियार का भय दिखाकर चोटिल कर सोना चांदी के आभूषण नगद 7 लाख कुल जुमला रकम 2.92 करोड़ रूपये लूट कर झारखण्ड की ओर भाग गये थे।
पुलिस द्वारा सरहदी राज्य झारखण्ड के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत जंगलों, आम नागरिकों तथा मुखबिरों से सूझबूझ से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की अथक मेहनत एवं लगन से अज्ञात हथियार बंद लुटेरों की पहचान (जो टोपी लगाया था) मोनू उर्फ बुकी उर्फ बुकिया उर्फ राजा सोनी निवासी चैनपुर झारखण्ड एवं अन्य व्यक्ति जो मुंडन कराया था, उसकी पहचान राहुल कुमार मेहता बिहार के रूप में की गई है। पतासाजी दौरान गौरगड़ा नाला छठघाट, कुडेलवा नाला से 100 मीटर अंदर नाला के पानी से सफेद रंग के अपाचे बाइक को बरामद किया गया है एवं लूट के दौरान प्रार्थी तथा दुकान में बैठे ग्राहक का 3 मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी मोनू उर्फ चुकी उर्फ बुकिया उर्फ राजा सोनी निवासी चैनपुर झारखण्ड के खिलाफ पूर्व में झारखंड बिहार के कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज है।आरोपी झारखण्ड, बिहार राज्य में संगठित गिरोह चलाते हैं, जिनका अपराध करने का मुख्य तरीका ज्वेलर्स दुकानों में लूटपाट करना है। झारखण्ड में आरोपियों के विरूद्ध भिन्न जिलों में लूटपाट, हत्या व हत्या का प्रयास, डकैती जैसे गंभीर घटनाओं के अपराध पंजीबद्ध है।
झारखण्ड पुलिस के द्वारा आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा की गई है। प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समन्वय स्थापित कर विभिन्न स्थानों पर विभिन्न टीमें रवाना की गई है। प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व माल मशरूका की बरामदगी जल्द से जल्द की जाएगी।प्रकरण के मुख्य आरोपी मोनू उर्फ चुकी उर्फ बुकिया उर्फ राजा सोनी निवासी चैनपुर झारखण्ड के खिलाफ पूर्व में झारखंड बिहार के कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज है।