कोरबा 25 सितंबर 2024 :- स्मेफी स्टील फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एच एस मिश्रा के द्वारा कोरबा बालको में चुने गए स्मेफि स्टील फेडरेशन के पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।


साथ में सभी को मिश्रा जी द्वारा बताया गया की आप सब को बधाई और आप सब ईमानदारी पूर्वक अपनी जिमेदारी निभाए सभी श्रमिकों के हित में काम करने का उनको विश्वास दिलाया साथ में कोयला मजदूर कोरबा के विश्वास भी उपस्थित रहे










इसके साथ बालको एमएमएस के अध्यक्ष लखन लाल सहिश जनरल सेक्रेटरी संतोष प्रजापति देववंश सिंह नारायण वर्मा हेमंत सोनी देमेश साहू फेकू प्रसाद जायसवाल अंजोर सिंह कमल साथ में भिलाई से साथी गण एवं अन्य बालको के साथी गण उपस्थित रहे।
















