विधायक रिकेश ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मरांडी को सौंपी लोकसभा दुमका की रिपोर्ट, भाजपा की ऐतिहासिक विजय की दी अग्रिम शुभकामनाएं, आज छत्तीसगढ़ के लिए होंगे रवाना

IMG_20240530_163658.jpg


भिलाई नगर, 30 मई,2024:-  झारखंड के दुमका लोकसभा अंतर्गत नाला विधानसभा में पिछले डेढ़ हफ्ते से चुनाव की बागडोर संभाल रहे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपने प्रभार अंतर्गत सभी सामाजिक बैठक, आमसभा और जनसंपर्क अभियान की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है।

श्री सेन नाला विधानसभा के कुल 6 भाजपा मंडल, 55 शक्ति केंद्र सहित 332 बूथ में पिछले 12 दिनों से टीम सहित भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के साथ जनसंपर्क, आमसभा और बैठकें कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने घर घर दस्तक दी। अनेक सामाजिक बैठकें लेते हुए श्री सेन ने लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की ताकि मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बना कर देश में लगातार हो रहे विकास को और गति प्रदान की जा सके।

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो की सरकार हमेशा आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आई है लेकिन उनके विकास के लिए कोई काम नहीं किया है, अब झामुमो व कांग्रेस को फिर से करारी शिकस्त की ज़रूरत है, दोनो दलों को आने वाले समय में निगम में भी जगह नहीं मिलेगी। उन्होने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की परिवार की सद्स्य रहीं श्रीमती सीता सोरेन से अधिक झामुमो को और कौन जान सकता है, इनके साथ भी इस पार्टी ने अन्याय किया,

उन्हें जो अधिकार मिलने चाहिए थे उसे हेमंत सोरेन ने कभी नही दिया। केन्द्र की मोदी सरकार अब दुमका का भाग्य आने वाले दिनों में बदलेगी। पीएम मोदी ने सीता सोरेन से इसकी शुरुवात उन्हें टिकट देकर कर दी है। झारखंड की सत्ता आने वाले समय में झामुमो के पास नहीं होगी, इसके सभी मंत्री एक-एक कर के भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी की गिरफ्त में हैं और ईडी की कार्यवाही के बाद जेल जाएंगे।विधायक रिकेश सेन ने नाला विधानसभा से सीता सोरेन को ऐतिहासिक मतों के अंतर से विजयी बनाने 1 जून को 3 नम्बर कमल छाप पर बटन दबाने अपील की है।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपी गई रिपोर्ट में श्री सेन ने दुमका लोकसभा की उनके प्रभार वाली नाला विधानसभा में मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ अंतर्गत ली गईं सामाजिक बैठकों, जनसंपर्क रिपोर्ट सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलावा भाजपा नेताओं की दुमका लोकसभा क्षेत्र में हुई आमसभा रिपोर्ट सौंपी है। श्री मरांडी को झारखंड में भाजपा की ऐतिहासिक विजय की शुभकामनाएं देकर आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन छत्तीसगढ़ वापसी करेंगे।


scroll to top