ओए-बीएसपी द्वारा जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का 26 जुलाई को करेगा सम्मान…. डॉ प्रमोद बिनायके, डॉ चंद्रशेखर कुरूप, डॉ त्रिनाथ दास, शैलेंद्र कुमार क्षत्री, श्रीमती सुजाता भगत व एन. रमेश कुमार सहित 19 अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त…..

IMG_20240725_201947.jpg

भिलाई नगर 25 जुलाई 2024:- बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह  26 जुलाई को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें से जनवरी से जुन तक के कुल 68 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है ।

एवं इस माह मेडिकल से 03 डॉक्टर सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनमे डॉ. प्रमोद बिनायके, डॉ. चंद्रशेखर कुरूप एवं डॉ. त्रिनाथ दास जैसे अनुभवी डॉक्टर के सेवानिवृत्त होने से मेडिकल विभाग को उनकी कमी महसूस होगी। इस माह कुल 19 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं-
डॉ. प्रमोद बिनायके, सीएमओ (मेडिकल), शैलेन्द्र कुमार क्षत्री, जीएम (एसीडब्ल्यूई), श्रीमती सुजाता भगत, जी.एम. (टीएसडी),  एन. रमेश कुमार, जी.एम. (एसएमएस 2), डॉ. चंद्रशेखर कुरूप, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), डॉ. त्रिनाथ दास, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल),  पार्थ प्रतीम राय, एजीएम (टीएसडी),  धर्मेन्द्र कुमार पटेल, एजीएम (एमडब्ल्यूआरएम),  कृष्ण चंद्र जायसवाल, एजीएम (सीएचएम.3),  पार्थ राहा, एजीएम (मार्स),  उमेश गोडियाल, एजीएम (ईएमडी),  रंजीत कुमार दास, एजीएम (बीएफ-8),  दिनेश कुमार वर्मा, सीनियर मैनेजर (टीएसडी),  रामेश्वर प्रसाद दुबे, सीनियर मैनेजर (एसएमएस 2),  वी. रामा राव, सीनियर मैनेजर (पर्सनल),  कृपाराम चौधरी, सीनियर मैनेजर (आरसीएल),  प्रातुल दास, सीनियर मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम),  सुनील कुमार खोसला, मैनेजर (आरएसएम),  बलराम सिंह परतेटी, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस 2),।


ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जायेगा।


scroll to top