OA ने BSP से सड़क सुरक्षा बेहतर करने कड़े कदम उठाने का किया आग्रह…. नरेंद्र बंछोर….. सुव्यवस्थित और स्थाई वेंडिंग जोन निर्माण का दिया सुझाव

IMG_20230129_182600.jpg


भिलाईनगर 8 दिसंबर 2023 :- ओए-बीएसपी ने प्रबंधन से सड़क सुरक्षा दुरूस्त करने हेतु कड़े कदम उठाने का आग्रह किया भिलाई के विभिन्न प्रमुख मार्गों में जगह-जगह अनियंत्रित ठेले, खोमचे के कारण सड़कों में लगातार जाम तथा दुर्घटना जन्य स्थिति उत्पन्न हो रही है। आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा पहले भी प्रबंधन को भिलाई टाउनशिप में सेंट्रल एवेन्यु के मुर्गा चौक फ्लाई ओवर के समीप, बीएसएनएल चौक सेक्टर-01, सुनिती उद्यान सेक्टर-08 चौक, तथा फारेस्ट एवेन्यु में बोरिया गेट के समीप व चाइना बाजार में, पंथी चौक सेक्टर 09-10 के समीप, रिसाली बाजार चौक में अनेक अवैध ठेले/गुमटियां लगाए जा रहे हैं तथा आवारा पशु भी भिलाई के मुख्य सड़कों में यत्र तत्र बैठते हैं।


भिलाई में यह स्थिति यहां की सड़कों को असुरक्षित बना रही है। यद्यपि नगर सेवा का प्रवर्तन विभाग पूरी तरह से सुधार कार्य में लगा हुआ तथा परिस्थिति पहले से सुधरी हुई है पंरतु अव्यवस्थित ठेलों/गुमटियों/पसरा लगाने वाले और मवेशियों से दुर्घटनाएं होती रहती है। भिलाई नगरवासियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विगत कुछ दिनों के अंतराल में भिलाई में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।


आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि समय-समय पर नगर सेवा विभाग द्वारा अवैध ठेलों-खोमचों को अत्यंत व्यस्त मार्गों से विधि अनुरूप हटाया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन व न्यायालय का भी सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान भिलाई में दुर्घटनाएं बढ़ जाती है जिसका मुख्य कारण आवारा पशु एवं अवैध ठेले ही होते हैं।

अतः नगर के व्यस्त क्षेत्रों को और सुरक्षित बनाने हेतु सड़क के किनारों एवं चौक पर खड़े अवैध गुमटियों को हटाया जाना आवश्यक है। इस कार्यवाही से नगर बेहतर व्यवस्था के साथ अधिक सुरक्षित हो जाएगा।

ओए ने प्रबंधन को नगर में सुव्यवस्थित अस्थायी वेंडिंग जोन के निर्माण करने का सुझाव दिया जिससे भिलाई नगर की सड़कें सुरक्षित होगी और नगर सेवा विभाग को रेवेन्यु प्राप्त होगा साथ ही ठेले एवं गुमटी संचालकगण बिचौलियों से मुक्त हो पाएंगे।


scroll to top