BSP के मानव संसाधन विभाग में विभागीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन…. कार्यशाला में सामान्य ज्ञान, पर्यावरण, सुरक्षा एवं पारिभाषिक शब्दावली पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई…

IMG_20240908_223819.jpg

भिलाई नगर 08 सितंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात उत्पादन के साथ देश की कला, संस्कृति, साहित्य और भाषा आदि के उत्तरोत्तर प्रगति के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य करता है। राजभाषा हिंदी की समृद्धि और विकास की दिशा में भी भिलाई इस्पात सयंत्र सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग द्वारा  06 सितम्बर 2024 को इस्पात भवन में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)  पवन कुमार उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  संदीप माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि पवन कुमार ने राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्यालयीन कार्यों में इसका अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हम हिंदी को आत्मसात करें, हिंदी का शत-प्रतिशत उपयोग करना शुरू करें, ऑनलाइन नोटशीट भी हिंदी में ही बनाएँ।


अध्यक्षता कर रहे श्री संदीप माथुर ने कार्यशाला को संयंत्र के समग्र निष्पादन के लिए लाभकारी बताया, प्रत्येक तिमाही में कार्यशाला का आयोजन करने की प्रतिबद्धता दोहराई और वॉइस टाइपिंग को कार्यालयीन कार्यों के लिये बहुउपयोगी निरूपित किया।
कार्यशाला में उप प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री गिरीश कुमार मढ़रिया ने स्वरचित कविता ‘मेरा भिलाई‘ का पाठ किया जिसे समस्त प्रतिभागियों ने भरपूर सराहा। कार्यशाला में सामान्य ज्ञान, पर्यावरण, सुरक्षा एवं पारिभाषिक शब्दावली पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसके विजेता इस प्रकार रहे-प्रथम  के जोत कुमार उप प्रबंधक, द्वितीय  एम वी वी प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक, तृतीय सुश्री समायला अंसारी उप प्रबंधक। प्रोत्साहन पुरस्कार-सुश्री अनुराधा सिंह महाप्रबंधक,  गिरीश कुमार मढ़रिया उप प्रबंधक और  राहुल थोटे वरिष्ठ प्रबंधक ने प्राप्त किया। साथ ही हिंदी ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में  सौमिक डे,  विकास चन्द्रा, सुश्री के सुपर्णा,  राजीव कुमार,  कौशल कुमार साहू,  नरेन्द्र इंगले एवं सुश्री प्रियंका मीना विजेता रही।


महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन व जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा)  सौमिक डे ने ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग का प्रदर्शन किया। विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राजीव कुमार ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राजभाषा अधिकारी व उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा)  जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करने की शपथ दिलाई।


कार्यशाला में महाप्रबंधकगण  सूरज सोनी, सुश्री अनुराधा सिंह, सुश्री के सुपर्णा, सुश्री आर रंजनी,  विकास चन्द्रा, उप महाप्रबंधक  राजीव कुमार,  प्रताप शेखर नायक, सहायक महाप्रबंधकगण  कौशल कुमार साहू,  बिजू जॉर्ज, सुश्री जया रॉय, सुश्री पद्मिनी कुमार, तुषार रॉय चौधरी,  नरेन्द्र इंगले, वरिष्ठ प्रबंधकगण  राहुल थोटे, सुश्री प्रियंका मीना, सुश्री निशा बाउल उपस्थित थी।


विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  राजीव कुमार ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया ने किया।


scroll to top