नियमितिकरण के लंबित प्रकरणों का 20 दिसंबर तक जरूर करें निपटारा- रिकेश सेन….
🟫 वैशाली नगर विधायक ने संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग एवं निगम के भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

IMG-20231212-WA1568.jpg

भिलाई नगर, 13 दिसंबर 2023। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज जिले के संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग एवं निगम के भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारियों की दुर्ग सर्किट हाऊस में बैठक लेकर निगम क्षेत्र के आमजनों के निजी भवनों के नियमितीकरण हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।

खासकर लंबे समय से नियमितिकरण की प्रक्रिया को लेकर हो रहे विलंब के संबंध में उन्होंने सवाल किए और स्पष्ट कहा कि 20 दिसंबर तक सभी लंबे प्रकरण का निपटारा कर नियमानुसार सभी को नियमितिकरण प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।


बैठक में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण संशोधन विधेयक 2022 में समिति के समक्ष 5 हजार 614 प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें से 120 वर्ग मीटर से कम के 3 हजार 336 प्रकरण के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। 2 हजार 276 प्रकरणों में प्रमाण पत्र तथा मांग पत्र जारी करने लंबित है।

2 हजार प्रकरण समिति के समक्ष विचारणार्थ रखा जाना है, अभी तक योजना में चालान के माध्यम से 24.37 करोड़ रुपए शासन के कोष में जमा किया जा चुका है। बैठक में सूर्यभान सिंह ठाकुर संयुक्त संचालक, राजेश डेमरे वरिष्ठ मानचित्रकार, संदीप पटेल उप अभियंता नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, हिमांशु देशमुख भवन अनुज्ञा अधिकारी नगर निगम भिलाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


scroll to top