प्रोफेसर पर हुए हमले में संलिप्तता के साक्ष्य मिलने के बाद चैतन्य बघेल से पुलिस ने लिया बयान…..भिलाई-3 थाने में चार घंटे चली पूछताछ के बाद दो मोबाइल फोन जब्त….पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पुलिसिया पूछताछ को लेकर गर्म रही कांग्रेस की राजनीति…. प्रोफेसर बहन से एक दिन पहले पूछताछ के बाद किया गया है मोबाइल जब्त…..

IMG_20240926_202538.jpg

भिलाई नगर 26 सितंबर 2024:- .प्रोफेसर पर हुए हमले में संलिप्तता के साक्ष्य मिलने के बाद चैतन्य बघेल से पुलिस ने लिया बयान  भिलाई-3 थाने में चार घंटे चली पूछताछ के बाद दो मोबाइल फोन जब्त पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पुलिसिया पूछताछ को लेकर गर्म रही कांग्रेस की राजनीतिभिलाई-3 कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बहन से एक दिन पहले पूछताछ के बाद किया गया है मोबाइल जब्त

डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालयभिलाई तीन के प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने पूर्व भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। गुरुवार को भिलाई तीन पुलिस थाने में सीएसपी छावनी हरीश पाटिल और थाना प्रभारी महेश धुरव ने पूछताछ की। इस मामले में एक दिन पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रोफेसर बेटी से भी पुलिस ने पूछताछ की थी

पुलिस में चेतन बघेल के दोनों मोबाइल और बघेल की छोटी बेटी प्रोफेसर की मोबाइल थी जांच के लिए जप्त कर लिया है सुपारी के लिए मारपीट और वारदात के मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस कर्मचारी इस मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है इसमें से 3 आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है मिली जानकारी के अनुसार दोनों का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई है।

पुलिस ने दिया था नोटिस

भिलाई तीन थाने में पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल ने कहा कि, उन्हें बयान देने के लिए पुलिस ने बुधवार रात 8 बजे नोटिस दिया था। बयान दर्ज कराने के लिए आया था। सवाल क्या पूछे गए? इसे पर चैतन्य ने कहा कि, मामला विवेचना में है। चैतन्य से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूछताछ की गई। 4.23 मिनट पर पुलिस ने चैतन्य को घर जाने की अनुमति दी। चैतन्य के थाने पहुंचने के बाद भूपेश के ओएसडी रहे मनीष बंछोर, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे सहित भूपेश बघेल के करीबी थाने पहुंचे थे।

चैतन्य बघेल से  हुई पूछताक्ष

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को आज भिलाई तीन पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है जहां कि चैतन्य बघेल अपना स्टेटमेंट देने के लिए भिलाई तीन थाने पहुंचे दरअसल आपको बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल पर भिलाई तीन महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में पूछताछ की जा रही है आपको बता दे की 19 जुलाई 2024 को ग्रीन वैली में रहने वाले प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें दो बाइक पर छह बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और गाली गलौज करते हुए उनकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी इस घटना में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए प्रोफेसर का फिलहाल इलाज चल रहा है वही इस मामले में शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने 6 में से 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था बाकी के आरोपी फरार चल रहे हैं तो वही इस मामले पर चैतन्य बघेल का कहना है कि पुलिस वालों ने बयांन दर्ज करने बुलाया था उसी में आया हु अभी विवेचना चल रही है. वही इस पूरे मामले पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पुरानी भिलाई थाने का एक मामला है जिस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था इस पूरे प्रकरण में उनकी संलिपितता आरोपियों के फरारी और साथ ही साथ टेक्निकल एविडेंस के लिए और उनका 02 मोबाइल जप्त करने के लिए उनको बुलाया गया था उनसे भी बयान लिया गया है बयान के आधार पर आगे की विवेचना की जाएगी उनका मोबाइल साइबर लैब में भेजा जा रहा है आरोपियों के साथ उनके संबंध को लेकर पूछताछ की गई है घटना से पूर्व भी उनका संबंध किस तरीके कथन यह पूछने के लिए बुलाया गया था उन्होंने अपना जवाब दे दिया है बाकी सभी विवेचना के बाद ही पता चलेगा अभी तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं हाल ही में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लाया गया है जिसमें प्रमुख 4 आरोपी फरार है।

यह है पूरा मामला

19 जुलाई 2024 को डॉक्टर खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बाइक सवार नकाबपोशो ने
जानलेवा हमला किया था। बाइक सवार युवकों ने ग्रीन वैली निवासी प्रोफेसर को कॉलेज से घर जाते वक्त रोक कर उनसे मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल
प्रोफेसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में
6 आरोपियों की शिनाख्त की थी। जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन पहले पुलिस ने मुंबई से एक और आरोपीको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रोहन उपाध्याय को मुंबई और रोहित पांडेय को रीवा जेल से रिमांड पर लिया है। उनसे हुई पूछताछ के बाद ही चैतन्य को बुलाया गया था।


scroll to top