मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही शहर छोड़ने से पहले हत्या के आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार….बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट….00 जमानत के लिए ऋण पुस्तिका नहीं देने पर विवाद करना भारी पड़ा….

IMG_20240720_172836.jpg

दुर्ग 20 जुलाई 2024:- बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। पूर्व में जमानत के लिए ऋण पुस्तिका नहीं देने की बात पर बड़े भाई से विवाद करना आदतन नशेड़ी छोटे भाई को आखिरकार भारी पड़ गया। आए दिन एक ही बात को लेकर विवाद करने से तंग आकर शुक्रवार शाम बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।


मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय ने Steel city on line को बताया कि प्रार्थी प्रेम लाल वर्मा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक दुर्गेश उर्फ गेंडा उर्फ नानू ने मेरे मोबाईल से अपने पिता से बात करने के लिए अपने घर ले गया था नहीं आने पर मैं और रविन्द्र देशमुख के साथ उसके घर गये बाहर से ताला लगा हुआ था मोबाईल से काल करने पर रिंगटोन बज रहा था ताला तोडकर अंदर जाकर देखे तो दुर्गेश उर्फ गेंडा उर्फ नानू के गले में बिजली का तार लपेटा हुआ था तथा नाक से खून निकला हुआ था मृत अवस्था में पडा था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मामला प्रथम दृष्टया में हत्या का होना पाये जाने से धारा 103 (1) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सूचना पर तत्काल घटना स्थल टीम रवाना किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रकरण की आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।

आरोपियों की पता साजी की गई श्रीराम निषाद पिता दयाराम निषाद उम्र 45 साल निवासी शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग एवं खिलावन निषाद पिता श्रीराम निषाद उम्र 23 साल निवासी शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को टीम द्वारा पता साजी दौरान मिलने पर हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताए कि मृतक दुर्गेश उर्फ गेंडा कोई काम नहीं करता अपराधिक प्रवृत्ति का था जो आये दिन पैसे की मांग करते रहता था तथा जमानत के लिए जमीन की ऋण पुस्तिका की मांग करता था।

जिससे परेशान होकर मृतक के गला में बिजली के तार लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दिए। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, मोहन साहू, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, सकील खान, क्रान्ति शर्मा, सुजीत पान, वेदराम बंदे एवं सचिन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top