भिलाई इस्पात संयंत्र के इंजीनियरिंग डिजाइन व  ड्राइंग विभाग के उप महाप्रबंधक राजीव शर्मा की संदिग्ध मौत …….चेंबर में बेहोशी की हालत में मिले

IMG_20240821_220730.jpg

भिलाई नगर 21 अगस्त 2024:-  भिलाई इस्पात संयंत्र के फाउंड्री शॉप मे कार्यरत उप महाप्रबंधक राजीव शर्मा आज संध्या 6:15 अपने चेंबर में बेहोशी की हालत में पाए गए तत्काल उन्हें में मेडिकल पोस्ट ले जाया गया   जहां डॉक्टरों ने  चिकित्सा परीक्षण के उपरांत सेक्टर 9 अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने उन्हें परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया 56 वर्षीय राजीव शर्मा आज जनरल शिफ्ट की ड्यूटी में थे उनके मौत के करणो  का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर से भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के इंजीनियरिंग डिजाइन और ड्राइंग विभाग के उप महाप्रबंधक राजीव शर्मा संयंत्र परिसर के बिल्डिंग नंबर 1 में उनका चेंबर है वे आज जनरलशिप ड्यूटी पर गए हुए थे संध्या 6:00 बजे के करीब हुए अपने चेंबर में बेहोशी की हालत में पाए गए तत्काल उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहां से उन्हें सेक्टर 9 चिकित्सालय भेज दिया गया

अस्पताल पहुंचने पर कैजुअल्टी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत् घोषित कर दिया ताल पुरी बी ब्लॉक में रहने वाले राजीव शर्मा के मौत के करणो का पता नहीं चल पाया है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत उनके मौत का सही करणो का पता चल पाएगा सेफी चेयरमैन, भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष  नरेंद्र कुमार बंछोर  व महासचिव परविंदर सिंह ने राजीव शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है


scroll to top