भिलाई नगर 23 जुलाई 2024 :- अविभाजित बालोद से पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक के पद से सेवानिवृत्त श्री वीरेंद्र प्रसाद पांडेय का आज सुबह 07.15 बजे उपचार के दौरान सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया वे 88 साल के थे।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के मूल निवासी प्रधान आरक्षक वीरेंद्र प्रसाद पांडेय ने दुर्ग जिले के विविध थानो में सेवाएं दी है पुलिस सर्विस के दौरान मृदाभाषी हंसमुख मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारियों के रूप में उनकी अपनी पहचान थी
अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा ईमानदारी तत्परता से कार्य के दौरान पुलिस विभाग से अनेक पुरस्कार भी उन्हें मिल चुका है सदैव आम जनमानस के सुख-दुख में अग्रिम पंक्ति में खड़े होने वाले वीरेंद्र प्रसाद पांडेय का ब्राह्मण समाज में अच्छा खासा स्थान था।
उनका अंतिम संस्कार 23 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा दोपहर 12:30 बजे सेक्टर 7 सड़क 6 क्वार्टर नंबर वन बी उनके निवास से अंतिम यात्रा रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी ।
वे अवधेश पांडेय, रमेश पांडेय, सुरेश पांडेय, शैलेश पांडेय, व कमलेश पांडेय के पिता थे वीरेंद्र प्रसाद पांडेय के निधन पर गुड मॉर्निंग एसोसिएशन भिलाई नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के संरक्षक आरपी शर्मा, अध्यक्ष बी बी एस ठाकुर, महासचिव दिग्विजय सिंह परिहार ,अजीत कुमार यादव ,राकेश कुमार जोशी ,कविलाश टंडन ,विश्वास चंद्राकर, रोहित बघेल, आरपी शर्मा, सुरेश तिवारी,,सुरेश चंद्र गोस्वामी,,बी बी शर्मा, गोराचंदपति ,जगदीश उइके वीरेंद्र सतपति, शौकत अली, श्यामसुंदर शर्मा ,दिनेश कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार शर्मा, व्ही डी पहाड़े, महादेव तिवारी, उमेश अवस्थी, लल्लन सिंह, राजेंद्र सिंह ठाकुर, महेश सिंन्हा, राजेंद्र प्रसाद यादव, अब्दुल रहमान, ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।