दुखद :- 86 साल की राजरानी शर्मा का निधन…..13 जून को सुबह 10:00 बजे हरना बांधा मुक्तिधाम दुर्ग में होगा अंतिम संस्कार…. व्यवसायी राजीव राय शर्मा, संजीव राय शर्मा उर्फ दारा की मां, तनुज शर्मा की दादी थी…

IMG_20240612_232428.jpg


दुर्ग 12 जून 2024:- मकान नंबर 875 वार्ड नंबर 17 कादंबरी नगर दुर्ग निवासी श्रीमती राजरानी शर्मा पति स्वर्गीय सुखदेव राय शर्मा का आज उनके निवास पर ही निधन हो गया वे 86 साल की थी।

श्रीमती राजरानी शर्मा काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 13 जून को सुबह 10:00 बजे हरनाबांधा मुक्तिधाम दुर्ग में किया जाएगा वे व्यवसायी  राजीव राय शर्मा ,संजीव राय शर्मा उर्फ दारा शर्मा की मां व तनुज शर्मा की दादी थी।


scroll to top