सेक्टर 5 निवासी राजीव पांडेय नहीं रहे… रामनगर मुक्ति धाम में किया जा रहा है अंतिम संस्कार…. पत्रकार संगीता मिश्रा के जीजा थे…

IMG_20250424_105955.jpg

सेक्टर 5 के राजीव पांडेय नहीं रहे… रामनगर मुक्ति धाम में किया जा रहा है अंतिम संस्कार…. पत्रकार संगीता मिश्रा के जीजा थे…

भिलाई नगर 24 अप्रैल 2025:-  सेक्टर 5 सड़क 26 मकान नंबर 7 ए निवासी राजीव पाण्डेय का बुधवार 23 अप्रैल की सुबह निधन हो गया 

उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 23 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जा रहा है राजीव पाण्डेय शहर  के. एन .पाण्डेय, माता विमला पाण्डेय के पुत्र, संजीव पांडे और रश्मि पाण्डे के भाई, डॉ मानसी पाण्डेय के देवर और सुनीता मिश्रा के पति थे। 

स्व.राजीव पांडेय हरिभूमि की पत्रकार संगीता मिश्रा के जीजा थे, steel city on line परिवार में राजीव पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।


scroll to top