वरिष्ठ भाजपा नेता रंग बहादुर सिंह को मातृ शोक…. सुबह 11:00 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा निकालकर दुर्ग में शिवनाथ नदी के तट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार…

IMG_20250508_092709.jpg

वरिष्ठ भाजपा नेता रंग बहादुर सिंह को मातृ शोक…. सुबह 11:00 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा निकालकर दुर्ग में शिवनाथ नदी के तट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार…

भिलाई नगर 08 मई 2025:- वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व पार्षद   HSCL कॉलोनी रूआबांधा सेक्टर निवासी रंग बहादुर सिंह की  माता जी श्रीमती प्रभावती देवी का बुधवार 7 मई को संध्या 04 बजे सेक्टर 9 चिकित्सालय के गहन चिकित्सा कक्ष  में निधन हो गया

वह 76 साल की थी पिछले दो महीने से अस्वस्थ चल रही थी श्रीमती   उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास 126/A  एचएससीएल कालोनी रुआंबाधा सेक्टर से शिवनाथ नदी मुक्ति धाम दुर्ग के लिए गुरुवार 08, मई को सुबह 11.00 बजे निकलेगी शिवनाथ नदी मुक्ति धाम में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


scroll to top