वरिष्ठ इंटक श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह सड़क दुर्घटना में घायल…. सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है उपचार…. सड़क हादसा या कुछ और…?

IMG-20240822-WA1627.jpg

भिलाई नगर, 22 अगस्त 2024:- वरिष्ठ इंटक श्रमिक नेता सेक्टर 06 निवासी गजेंद्र सिंह आज सुबह ओपन थिएटर सिविक सेंटर में नगर सेवा विभाग से घर आते समय सड़क दुर्घटना में  घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 चिकित्सालय के H3 वार्ड के 19 नंबर बेड पर उनका उपचार जारी है दुर्घटना हुई है या करवाया गया है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है

दुर्घटना के समय वह पैदल ही अपने घर वापस आ रहे थे उसी समय पीछे से एक मोटरसाइकिल सवाल में उन्हें ठोकर मार दिया लोग उन्हें तत्काल सेक्टर 9 चिकित्सालय ले जाया गया जहां परीक्षण के उपरांत उन्हें वार्ड में भर्ती कर दिया गया उनके हाथ पैर कमर में चोट आई हैं महापौर नीरज पाल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,बसंत प्रधान श्रमिक नेता एच एस मिश्रा, पूर्व महापौर नीता लोधी ,शैलेंद्र  सिंह,भिलाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष के के.एन.प्रेमनाथ, संदीप निरंकारी , पार्षद शिवेंद्र सिंह परिहार, सहित कई श्रमिक नेता उनके स्वास्थ्य लाभ के जानकारी लेने के लिए सेक्टर 9 चिकित्सालय गए थे और उनसे उनके स्वास्थ्य के विषय में चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए।

कुछ दिनों से दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के लोगों से गजेंद्र सिंह का विवाद चल रहा है इस मामले को लेकर नगर सेवा विभाग कलेक्टर दुर्ग नगर निगम भिलाई एवं भिलाई नगर थाना में शिकवा शिकायत का दौर जारी है इसको लेकर भी शहर में आज चर्चा का बाजार कम रहा कि वास्तविक रूप से दुर्घटना हुई है या दुर्घटना कराई गई है इसको लेकर आज शहर में चर्चा होती रही घायल गजेंद्र सिंह ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि दुर्घटना कैसे हुई इउसका मुझे आभास भी नहीं हो पाया मोटरसाइकिल सवारी युवक ने मुझे पीछे से ठोकर मार है दुर्घटना हुई है या उसके माध्यम से मुझे चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया है

यह पुलिस के लिए जांच का विषय है भिलाई नगर पुलिस अस्पताल आई थी और उनका बयान ली है मुलाइज रिपोर्ट भी पुलिस ले गई है वरिष्ठ श्रमिक और इंटक नेता गजेंद्र सिंह आज सुबह सड़क दुर्घटना के घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्री सिंह बीएसपी स्टेट आफिस से पैदल जा रहे थे इसी दौरान एक स्कूटर ने उन्हें ठोकर मारी और वो गिर गए। खबर यह भी है कि इस दौरान उनके हाथ से फाईल और मोबाईल छीनने का भी प्रयास हुआ है।

अचेतावस्था की वजह से पूरा घटनाक्रम फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। जानकारी मिली है कि हाल ही में टाउनशिप की एक जमीन पर वृक्षारोपण किए जाने के मामले में कुछ विवाद की स्थिति बनी थी।

इसी की शिकायत लेकर श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह (75 वर्ष)  आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग भवन से घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से स्कूटर में आ रहे एक युवक ने उन्हें ठोकर मारी जिससे वो गिर पड़े। युवक ने उनका मोबाइल और हाथ से फाईल छीनने का भी प्रयास किया है। आस पास के लोगों को जमा होते देख युवक स्कूटर समेत भागने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो पाया दुर्घटना के बाद ओलंपियाड मुक्केबाज और राजेंद्र प्रसाद ने घायल गजेंद्र सिंह को पहले घर और फिर अस्पताल पहुंचाया श्री सिंह को घायल अवस्था में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।


scroll to top