सपा विधायक जाहिद बेग सेंट्रल जेल नैनी व बेटा वाराणसी जेल…. सपा विधायक जाहिद बेग सहित 50 समर्थक भी लपेटे में विधायक की पत्नी सीमा बेग अब तक चल रही है फरार घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैनी नजर….

IMG_20240920_200220.jpg

भदोही उत्तर प्रदेश 20 सितंबर 2024:- सपा विधायक जाहिद बेग सेंट्रल जेल नैनी व बेटा जिला वाराणसी जेल…. सपा विधायक जाहिद बेग सहित 50 समर्थक भी लपेटे में विधायक की पत्नी सीमा बेग अब तक चल रही है फरार घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैनी नजर

भदोही सपा विधायक जाहिद बेग के कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद भदोही की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है। विधायक ने अब आत्मसमर्पण कर दिया है हालांकि अभी उनकी पत्नी सीमा बेग अदालत में हाजिर नहीं हुई है अभी पत्नी को हाजिर होना है। पुलिस सरगर्मी से तलाश में लगी हुई है आपको बताते चलें कि भदोही सपा विधायक जाहिद बेग को ज्ञानपुर जेल से तत्काल कार्रवाई करते हुए इस जेल से उनको दूसरे जिला जेल नैनी प्रयागराज भेजा गया और उनके बेटे जईम बेग को जिला जेल वाराणसी भेजा गया।

फिलहाल इस प्रकरण को लेकर भदोही की राजनीतिक गरमाई हुई है। बता दें कि भदोही पुलिस सपा विधायक के आत्मसमर्पण के दौरान विधायक सहित उनके समर्थकों के खिलाफ 50 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। भदोही पुलिस जिस तरीके से सपा विधायक के ऊपर कारवाई कर रही है इससे यह मानना है कि उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। भदोही सपा विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग को भी इसी धाराओं में निरुद्ध किया गया है। लेकिन सीमा

बेग विधायक के साथ हाजिर नहीं हुई है अब तक वह फरार चल रही हैं। पुलिस पूरे चौकन्ना के साथ भदोही विधायक जाहिद बेग के समस्त रिश्तेदारों और समर्थकों, ईस्टमित्रों के यहां कड़ी नजर रखी हुई है और विधायक की पत्नी सीमा बेग को रात दिन खोज रही है देखना यह है कि पुलिस के हाथ लगती है या नाटकीय ढंग से न्यायालय में आत्मसमर्पण करती हैं।

बता दे की सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैनी नजर लगी हुई है मृतका के साथ न्याय हो और किसी भी प्रकार का लापरवाही पुलिस ना करें इसलिए पुलिस मोहकमा पर सिकंजा कसा गया है।।

(धनंजय राय साभार)


scroll to top