SP ने आरोपियो को बचाने का प्रयास  करना, डीजल चोरी करने के वाले आरोपियो के साथ संलिप्तता एवं अपने पदीय गरिमा के विपरीत संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने  के आरोप में आरक्षक 134 संजीव राठौर को किया निलंबित…

IMG_20240807_202941.jpg

सक्ती  07 अगस्त 2024:-  पुलिस कप्तान सुश्री अंकित शर्मा ने आरोपियो को बचाने का प्रयास  करना, डीजल चोरी करने के वाले आरोपियो के साथ संलिप्तता एवं अपने पदीय गरिमा के विपरीत संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने के आरोप में आरक्षक 134 संजीव राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

थाना डभरा के अपराध क्रमांक 273/24 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण मे घटना दिनांक 24.07.2024 के रात्रि 03.00 बजे चोरी की घटना घटित होने के बाद रक्षित केन्द्र सक्ती में पदस्थ आर. 134 संजीव राठौर द्वारा अपने मोबाईल नंबर 9340038156 से थाना डभरा मे पदस्थ स्टाफ को बार- बार फोन करके आरोपियो को बचाने का प्रयास किया गया।

इससे डीजल चोरी करने के वाले आरोपियो के साथ संलिप्तता एवं अपने पदीय गरिमा के विपरीत संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने के फलस्वरूप आर. 134 संजीव राठौर रक्षित केन्द्र सक्ती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सक्ती सम्बद्ध किया जाता है।

निलंबन अवधि में उक्त आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


scroll to top