बीएसपी  हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 बैच 1984 के विद्यार्थियों ने मनाया एल्यूमिनी मीट”……

IMG-20240721-WA1563.jpg

भिलाई नगर 21 जुलाई 2024:- चालीस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा 14 जुलाई को शहर के एक होटल में अपना एलुमिनी मीट मनाया।सभी ने अपना चालीस वर्षों का सफर अपने शब्दो में व्यक्त किए।सबने इसका खूब आनंद उठाया।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए साथी छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ,उन्होंने अपने आध्यात्मिक जीवन पर ढेर सारी बातें बताई

,सभी साथियों ने उनसे अध्यात्म के बारे में प्रेणना लिया।इनमे से एक साथी रूपेंद्र चंद्राकर ने कृषि कार्य को अपना जीवन यापन का जरिया बनाया।अपने फार्म हाउस के बारे में विस्तार से बताया। साथी दानेश्वर ने सेक्सोफोन बजाया,उनके मधुर संगीत ने शमा बांध दिया सभी ने खूब आनद उठाया। कई साथी तो सरकारी विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर आसीन हैं कुछ साथी पंकज अग्रवाल और विजय तिवारी मेडिकल के क्षेत्र में है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हमारे साथी विवेक वाटवे नाशिक से और सुनील पाटिल जलगांव से आए थे।सब लोगों ने साथ मे डीजे की धुन पर ग्रुप डांस किया।कार्यक्रम में शामिल अंत में सभी साथियों को चालीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक स्मृति चिन्ह ( मोमेंटो) प्रदान किया गया।फिर से हर वर्ष मिलने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले साथी है –विवेक वाटवे, दिलीप कोल्हे ,संतोष दुबे , शैलेंद्र खंडेलवाल ,जयंत , संजय मलिक, भूषण हिरवे ,विद्युत नाथ ,दानेश्वर, कमल श्रीवास्तव, चंदन दास, कन्हैया यादव, अरुण प्रधान, विजय तिवारी, कैलाश पाठक, हरविंदर पाल सिंह, रवि चौधरी, रूपेंद्र चंद्राकार, अतुल कुलकर्णी , डी.रवि शंकर ,राजेंद्र प्रसाद सिंह ,योगेश गुप्ता, किशोर चौहान, मनीष गोस्वामी ,पंकज अग्रवाल, के वी चलपति राव ,सुनील पाटिल, मनोज जगदाले, कामेश्वर, सोमेश गुप्ता, अनिल पांडे, लक्ष्मण, अरुण चौधरी।


scroll to top