मोटर सायकल चोरी का सुपेला पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चोरी के 06 मोटर सायकल के साथ पकड़ाये 02 आरोपी

IMG_20240621_194225-1.jpg

भिलाई नगर 21 जून 2024:-   मोटर सायकल चोरी का सुपेला पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चोरी के 06 मोटर सायकल के साथ पकड़ाये आरोपी अलग-अलग स्थानों से करते थे चोरी सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी

21 जून को सुबह 09.00 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि दो व्यक्ति सुपेला चौक के पास मोटर सायकल बिकी करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। संभवतः उन लोग चोरी के मोटर सायकल बिक्री करना चाह रहे है।

पुलिस अधीक्षक   जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनो संदेही मौके से भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

दोनो संदेहियो से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज साव एवं राजेश यादव सुपेला के रहने वाले बताये। दोनो से मोटर सायकल के बारे में पूछने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगे किन्तु जब बारिकी से पूछताछ करने पर शासकीय अस्पताल सुपेला के पास से चोरी करना स्वीकार किया। इसी तरह शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी से 02 मोटर सायकल एवं 03 अन्य स्थानो से कुल 06 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी के मोटर सायकलो को पुलिस को बरामद कराये। दोनो आरोपियों को आज  21.06.2024 को गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, प्र.आर. मोहित तिवारी, आर. विशाल सिंह, विकास तिवारी, अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।


scroll to top